Happy Sawan 2020 Wishes: भगवान शिव के अतिप्रिय सावन मास की दें शिवभक्तों को बधाई, भेजें ये हिंदी Facebook Messages, WhatsApp Stickers, Quotes, GIF Images, SMS, Wallpapers और Greetings
हैप्पी सावन 2020 (Photo Credits: File Image)

Happy Sawan 2020 Wishes In Hindi: भगवान भोलेनाथ (Bhagwan Bholenath) के भक्तों का इंतजार अब खत्म हो चुका है, क्योंकि सावन (Sawan Month) के पावन महीने की शुरुआत हो रही है. इस साल का सावन महीना (Shravan) बेहद खास है, क्योंकि इस माह की शुरुआत ही सोमवार यानी 6 जुलाई 2020 से हो रही है और इस माह का समापन भी सोमवार के दिन 3 अगस्त 2020 को होगा. वैसे तो भगवान शिव (Lord Shiva) के भक्तों के लिए सावन का हर एक दिन बेहद खास होता है, लेकिन इस महीने पड़ने वाले सोमवार (Sawan Somvar) का विशेष महत्व बताया जाता है. मान्यता है कि इस महीने में जो भी सच्ची निष्ठा और भक्ति से भगवान शिव की आराधना करता है, महादेव (Mahadev) उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. यही वजह है कि तमाम शिव भक्त सावन में अपने आराध्य को प्रसन्न करने और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं.

बेशक भगवान शिव का अतिप्रिय सावन महीना तमाम शिवभक्तों के लिए बेहद खास होता है और हर कोई महादेव की भक्ति में सराबोर नजर आता है. आप भी इस खास अवसर पर अपने शिवभक्त दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को इन शानदार फेसबुक मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, विशेज, शुभकामना संदेश, कोट्स, जीआईएफ इमेज, एसएमएस, वॉलपेपर्स और ग्रीटिंग्स के जरिए सावन की हार्दिक बधाई (Happy Sawan Wishes) दे सकते हैं.

1- ॐ में ही आस्था,

ॐ में ही विश्वास,

ॐ में ही सारा संसार,

ॐ से होती है अच्छे दिन की शुरुआत,

बोलो ॐ नम: शिवाय!

सावन की हार्दिक बधाई यह भी पढ़ें: Sawan Somvar Vrat 2020: इस साल सावन महीने में पड़ रहे हैं पांच सोमवार, जानें भगवान शिव की उपासना के लिए पूजा विधि और महत्व

हैप्पी सावन 2020 (Photo Credits: File Image)

2- करूं क्यों फिक्र कि,

मौत के बाद जगह कहां मिलेगी,

जहां होगी मेरे महादेव की महफिल,

मेरी रूह वहीं मिलेगी.

सावन की हार्दिक बधाई

हैप्पी सावन 2020 (Photo Credits: File Image)

3- सावन में मिले आपको,

शिव का आशीर्वाद,

शिव की भक्ति,

शिव सा साहस,

शिव का त्याग,

शिव का साथ,

शिव सा तपोबल,

शिव सा शान.

सावन की हार्दिक बधाई

हैप्पी सावन 2020 (Photo Credits: File Image)

4- हम तो चेले भी उनके है,

जिनका कोई गुरु नहीं था.

हर हर महादेव...

सावन की हार्दिक बधाई यह भी पढ़ें: Sawan 2020 Calendar: कब से शुरु हो रहा है भगवान शिव का अतिप्रिय सावन का महीना, जानें सावन सोमवार की तिथियां और इस माह का महत्व

हैप्पी सावन 2020 (Photo Credits: File Image)

5- नाम ऊंचा है सबसे महादेव का,

वंदना उनकी करते हैं सब देवता,

शिव की पूजा से वरदान पाते हैं सब,

शक्ति का दान पाते हैं सब.

सावन की हार्दिक बधाई

हैप्पी सावन 2020 (Photo Credits: File Image)

आमतौर पर सावन के महीने में तमाम शिव मंदिरों में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है, लेकिन इस साल कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते मुमकिन है कि मंदिरों में भक्तों की ज्यादा भीड़ न उमड़े. हालांकि कोरोना संकट को देखते हुए हम सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए घर में या शिव मंदिरों में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करनी चाहिए.