Sankashti Chaturthi 2019 Messages: अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को भेजें ये शानदार हिंदी WhatsApp Status, Facebook Greetings, GIF Images, Wallpapers, Photo SMS और दें मार्गशीर्ष संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं
हैप्पी संकष्टी चतुर्थी (Photo Credits: File Image)

Sankashti Chaturthi 2019 Messages In Hindi: मार्गशीर्ष महीने (Margashirsha Month) को हिंदू पंचांग के अनुसार साल का नौंवा महीना माना जाता है. यह महीना भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) को अत्यंत प्रिय है, इसलिए इस पूरे महीने पवित्र नदी में स्नान, दान, पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन का विशेष महत्व बताया जाता है. इस महीने पड़ने वाली संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi) का भी विशेष महत्व है. मार्गशीर्ष महीने में पड़ने वाली संकष्टी चतुर्थी को गणाधिप संकष्टी चतुर्थी भी कहा जाता है. इस दिन भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा करने और श्रद्धापूर्वक व्रत रखने के व्यक्ति के जीवन से संकटों का नाश होता है और सुख-समृद्धि का वास होता है. आज यानी 15 नवंबर 2019 को मार्गशीष संकष्टी चतुर्थी (Margashirsha Sankashti Chaturthi) की पावन तिथि है.

भगवान गणेश को सभी देवताओं में प्रथम पूजनीय माना जाता है, इसलिए किसी भी शुभ कार्य को शुरू करने से पहले उनकी स्तुति की जाती है. भगवान गणेश की पूजा का महत्व संकष्टी चतुर्थी के दिन और भी बढ़ जाता है. संकष्टी चतुर्थी के इस शुभ अवसर पर आप अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं दे सकें, इसलिए हम खास आपके लिए लेकर आए हैं कुछ चुनिंदा वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, मैसेजेस, जीआईएफ इमेजेस, कोट्स, शायरी और वॉलपेपर्स, जिन्हें आप सोशल मीडिया के जरिए भेज सकते हैं.

1- देखकर तेरा मनमोहक चेहरा

सुध बुध खो जाता है

मन करता है जीवन भर,

तेरी भक्ति में खो जाऊं

हैप्पी संकष्टी चतुर्थी! यह भी पढे़ं: Sankashti Chaturthi 2019 Wishes: प्रियजनों को दें मार्गशीर्ष संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं, इस शुभ अवसर पर भेजें ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, Greetings, SMS, GIF Images और एचडी वॉलपेपर्स

हैप्पी संकष्टी चतुर्थी (Photo Credits: File Image)

2- सभी शुभ काज में पहले पूजा तेरी

तुझ बिन कोई काम सफल न हो

अरज सुन मेरी

हैप्पी संकष्टी चतुर्थी!

हैप्पी संकष्टी चतुर्थी (Photo Credits: File Image)

3- कर दो हमारे जीवन से

दु:ख दर्द का नाश

चिंतामणि कर दो कृपा

पूर्ण कर दो सब काज

हैप्पी संकष्टी चतुर्थी! यह भी पढ़ें: Sankashti Chaturthi 2019: कब है मार्गशीर्ष संकष्टी चतुर्थी, भगवान गणेश की पूजा के दौरान रखें इन बातों का ख्याल, बनेंगे सभी बिगड़े हुए काम

हैप्पी संकष्टी चतुर्थी (Photo Credits: File Image)

4- संकष्टी चतुर्थी के शुभ अवसर पर

बाप्पा करें सभी भक्तों की,

मनोकामनाएं पूरी

हैप्पी संकष्टी चतुर्थी!

हैप्पी संकष्टी चतुर्थी (Photo Credits: File Image)

5- सभी श्री गणेश भक्तों को

संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं

हैप्पी संकष्टी चतुर्थी! यह भी पढ़ें: Sankashti Chaturthi 2019: मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की गणेश संकष्टी चतुर्थी का है विशेष महत्व, जानें शुभ मुहूर्त, व्रत कथा और पूजा विधि

हैप्पी संकष्टी चतुर्थी (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि हर महीने की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. हर महीने पूर्णिमा के बाद आनेवाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी और अमावस्या के बाद शुक्ल पक्ष में आनेवाली चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. पौराणिक मान्यता के अनुसार, इस दिन जो लोग पूरी श्रद्धा और आस्था से भगवान गणेश का पूजन करते हैं उनके जीवन के सारे विघ्न दूर होते हैं और बिगड़े हुए सभी काम बनने लगते हैं.