Republic Day 2021: देश में पूरे जोश और उत्साह के साथ 72वें गणतंत्र दिवस (72nd Republic Day) का जश्न मनाया जा रहा है. आज ही के दिन सन 1950 में भारतीय संविधान (Indian Constitution) को लागू किया गया था और भारत पूर्ण गणतंत्र देश बना था, इसलिए हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जाता है. इस दिन राजधानी दिल्ली समेत देश के विभिन्न हिस्सों में गणतंत्र दिवस का उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. सभी जाति-धर्मों के लोग तिरंगा फहराकर देश के आन-बान-शान कहे जाने वाले राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) को सलामी देते हैं. इस दिन देश के विभिन्न हिस्सों में तिरंगा (Tricolour) फहराकर उसे सलाम किया जाता है और राष्ट्रगान गाया जाता है. इस दिन हर हिंदुस्तानी तिरंगे के रंग में रंगा हुआ नजर आता है.
72वें गणतंत्र दिवस के इस खास अवसर देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) के ऋषिकेश (Rishikesh) स्थित चंद्रेश्वर महादेव मंदिर (Chandreshwar Mahadev Temple) में शिवलिंग (Shivlinga) भी तिरंगामय नजर आया. जी हां, गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए इस मंदिर में स्थित शिवलिंग को भी तिरंगे के रंग में बेहद खूबसूरती से सजाया गया है. शिवलिंग को केसरिया, सफेद रंग के फूलों के अलावा हरे रंग की पत्तियों से सजाया गया है. तिरंगे के रंग में रंगा भगवान शिव का यह शिवलिंग बहुत ही आकर्षक और मनमोहक लग रहा है. यह भी पढ़ें: Republic Day Parade 2021 Live Streaming on Doordarshan and PIB India: नई दिल्ली के राजपथ से यहां देखें 72वें गणतंत्र दिवस का सीधा प्रसारण
देखें मनमोहक तस्वीर
Uttarakhand: 'Shivalinga' at Chandreshwar Mahadev Temple in Rishikesh has been decorated in the colours of the Tricolour#RepublicDay pic.twitter.com/UvYnFINFBL
— ANI (@ANI) January 26, 2021
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के उत्सव को मनाने के लिए हर हिंदुस्तानी तिरंगे के रंग में रंगा हुआ नजर आता है और हर कोई देशभक्ति की भावना से सराबोर रहता है. इस दिन दिल्ली के राजपथ में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. कहा जाता है कि भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है और आज ही के दिन हमारे देश में डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर के दिशा-निर्देशन में बनाए गए संविधान को लागू किया गया था, जो हमारे राष्ट्र को गौरव के शिखर तक ले जाने में निरंतर हमारा मार्गदर्शन करता आ रहा है.