Republic Day Parade 2021 Live Streaming on Doordarshan and PIB India: नई दिल्ली के राजपथ से यहां देखें 72वें गणतंत्र दिवस का सीधा प्रसारण
गणतंत्र दिवस परेड (Photo Credits: ANI)

Republic Day Parade 2021 Live Streaming on Doordarshan and PIB India: आज (26 जनवरी 2021) भारत अपना 72वां गणतंत्र दिवस (72nd Republic Day) मना रहा है. भारत में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) का जश्न मनाया जाता है. दरअसल, भारत में 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में भारतीय संविधान (Indian Constitution) को लागू किया गया था, जिसके अनुसार, भारत को एक लोकतांत्रिक, संप्रभु और गणतंत्र देश घोषित किया गया, इसलिए हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को एक भव्य परेड और मनोरंजक पारंपरिक प्रदर्शनों द्वारा चिह्नित किया जाता है. हालांकि इस साल कोविड-19 महामारी के बीच गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन किया गया है. ऐसे में देशवासी नई दिल्ली के राजपथ से दूरदर्शन (Doordarshan) और पीआईबी यूट्यूब चैनल (PIB YouTube Chennel) पर गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) का लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) घर बैठे देख सकते हैं.

दरअसल, कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर इस साल गणतंत्र दिवस समारोह कई मायनों में अलग है. अन्य वर्षों की तुलना में इस बार गणतंत्र दिवस के आयोजन में सार्वजनिक भागीदारी को सीमित किया गया है. इस साल गणतंत्र दिवस परेड विजय चौक से शुरू होकर सिर्फ 3.3. किमी की दूरी तय करते हुए नेशनल स्टेडियम में समाप्त होगी. आमतौर पर गणतंत्र दिवस परेड राष्ट्रपति भवन से शुरू होती हैं और इंडिया गेट पर 8.2 किमी की दूरी तय करती है. यह भी पढ़ें: Happy Republic Day 2021 Messages: हैप्पी रिपब्लिक डे! दोस्तों-रिश्तेदारों को भेजें ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Quotes और GIF Images

यहां लाइव देखें रिपब्लिक डे 2021 परेड

गौरतलब है कि इस साल गणतंत्र दिवस परेड 2021 समारोह में कोई मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल नहीं है. भारत सरकार ने कोविड-19 महामारी के कारण इस समारोह को सीमित रखने का निर्णय लिया. पिछले 50 सालों में यह पहली बार हुआ है, जब गणतंत्र दिवस परेड के लिए कोई मुख्य अतिथि नहीं है. इससे पहले साल 1966 में गणतंत्र दिवस परेड में कोई मुख्य अतिथि नहीं था.