Ram Navami 2024 HD Images: हिंदू धर्म की प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, धरती पर राक्षसों और आसुरी प्रवृत्तियों का विनाश कर अधर्म पर धर्म का परचम लहराने के लिए भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) ने श्रीराम (Shri Ram) के रूप में सातवां अवतार लिया था. अयोध्या में राजा दशरथ के घर माता कौशल्या के गर्भ से भगवान राम (Bhagwan Ram) का जन्म चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को हुआ था, इसलिए उनके जन्मोत्सव को देशभर में राम नवमी (Ram Navami) के तौर पर धूमधाम से मनाया जाता है. आज अयोध्या (Ayodhya) समेत देशभर के तमाम राम मंदिरों में राम नवमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. राम मंदिरों में भगवान राम के साथ-साथ माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है. इसके साथ ही आज मां दुर्गा के नौ दिवसीय पर्व चैत्र नवरात्रि का समापन भी हो रहा है.
राम नवमी का हिंदू धर्म में काफी महत्व है. इस दिन देश के तमाम राम मंदिरों में उनकी विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इसके अलावा इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करके दान-पुण्य जैसे शुभ कर्म किए जाते हैं और शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान किया जाता है. ऐसे में आप भी शुभ राम नवमी के इन मनमोहक एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स, जीआईएफ विशेज के जरिए बधाई दे सकते हैं.
गौरतलब है कि राम नवमी को न सिर्फ मर्यादापुरुषोत्तम भगवान राम के जन्मोत्सव के तौर पर मनाया जाता है, बल्कि यह बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक भी है. कहा जाता है कि त्रेतायुग में लंकापति रावण के अत्याचारों को समाप्त करने और अधर्म पर धर्म की फिर से स्थापना करने के लिए श्रीहरि ने मृत्यु लोक पर श्रीराम के रूप में अवतार लिया था. इस दिन कई जगहों पर भगवान राम की भव्य झाकियां निकाली जाती हैं और भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाता है.