Ram Navami 2024 Wishes: राम नवमी के इन भक्तिमय हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, Facebook Greetings के जरिए दें अपनों को शुभकामनाएं
राम नवमी 2024 (Photo Credits: File Image)

Ram Navami 2024 Wishes in Hindi: मां दुर्गा (Maa Durga) की उपासना के नौ दिवसीय पर्व चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) का समापन राम नवमी के साथ होता है. इस साल 17 अप्रैल 2024 को देशभर में राम नवमी (Ram Navami) का पर्व मनाया जा रहा है. वाल्मीकि रामायण के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को श्रीराम का जन्म हुआ था, इसलिए इस पर्व को भगवान श्रीराम (Bhagwan Ram) के जन्मोत्सव के तौर पर देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल राम नवमी पर आश्लेषा नक्षत्र, रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. ऐसी मान्यता है कि इस योग में पूजा करने और किसी शुभ कार्य करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. इस दिन जहां भगवान श्री राम की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है तो वहीं इस दिन चैत्र नवरात्रि की महानवमी मनाई जाती है और इस दिन कई लोग कन्या पूजन व हवन करके अपना व्रत पूर्ण करते हैं.

हिंदू धर्म की पौराणिक मान्यताओं के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को अयोध्या में राजा दशरथ के घर भगवान राम ने जन्म लिया था. भगवान विष्णु के सातवें अवतार भगवान राम के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया जाता है और शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान किया जाता है. ऐसे में इस अवसर पर आप भी इन भक्तिमय हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- मेरे प्रभु हैं श्रीराम,

जिनका अयोध्या है धाम,

रघुनंदन जो करते पूरे काज,

उनको हम करते हैं प्रणाम...

शुभ राम नवमी

राम नवमी 2024 (Photo Credits: File Image)

2- जिनके मन में हैं श्री राम,

भाग्य में उसके है वैकुण्ठ धाम,

उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,

संसार में उसका है कल्याण.

शुभ राम नवमी

राम नवमी 2024 (Photo Credits: File Image)

3- मेरे रोम-रोम में बसने वाले राम,

मैं तुमसे क्या मांगू,

ओ जगत के स्वामी,

ओ अन्तर्यामी मैं तुमसे क्या मांगू.

शुभ राम नवमी

राम नवमी 2024 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Surya Tilak Mahotsav: अयोध्या धाम में रामनवमी पर आयोजित होगा सूर्य तिलक महोत्सव, रामलला के माथे पर तिलक करेंगे सूर्यदेव

4- श्री रामचंद्र कृपालु भज,

मन हरण भवभय दारुणम,

नवकंज लोचन, कंज मुख,

कर कंज, पद कंजारुणम.

शुभ राम नवमी

राम नवमी 2024 (Photo Credits: File Image)

5- राम रोम-रोम में हैं,

राम हर घर-आंगन में हैं,

मन से रावण जो निकाले,

राम उसके मन में हैं.

शुभ राम नवमी

राम नवमी 2024 (Photo Credits: File Image)

राम नवमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करें, फिर पूजा स्थल पर भगवान राम की प्रतिमा को स्थापित कर दूध और केसर से उनका अभिषेक करें. इसके बाद भगवान राम और माता सीता की फूल, माला, चंदन, अक्षत, धूप-दीप और मिष्ठान्न अर्पित कर पूजन करें. पूजन के दौरान रामचरितमानस का पाठ करें, पूजन के अंत में आरती करके प्रसाद वितरित करें और स्वयं भी प्रसाद ग्रहण करें.