‘Peddi’: साउथ सुपरस्टार राम चरण की पैन इंडिया फिल्म ‘पेड्डी’ इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म के हिंदी वर्जन का ‘फर्स्ट शॉट’ वीडियो रिलीज कर दिया गया है, जिसमें राम चरण का धाकड़ और रॉ अवतार देखने को मिल रहा है. ये वीडियो सिर्फ एक झलक भर है, लेकिन इसमें दिखा दमदार एक्शन, बैकग्राउंड स्कोर और लार्जर दैन लाइफ प्रजेंटेशन दर्शकों में एक्साइटमेंट पैदा कर रहा है. फिल्म ‘पेड्डी’ का निर्देशन ‘उप्पेना’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके बुच्ची बाबू सना कर रहे हैं. ये राम चरण के साथ उनकी पहली कोलैबोरेशन है और इस जोड़ी से साउथ और नॉर्थ दोनों ही ऑडियंस को काफी उम्मीदें हैं. फिल्म में जान्हवी कपूर फीमेल लीड में नजर आएंगी, जबकि डॉ. शिवराजकुमार, जगपती बाबू और दिव्येंदु अहम भूमिकाओं में होंगे.
इस बड़े बजट की फिल्म को मैथरी मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है और प्रोड्यूस कर रहे हैं वेंकट सत्यश किलारू. फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर हैं ए.आर. रहमान, जिनका म्यूजिक हमेशा से ही फिल्मों को खास बना देता है. ‘पेड्डी’ की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है. यह फिल्म 27 मार्च 2026 को राम नवमी के मौके पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हिंदी के अलावा ये फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी.
‘पेड्डी’ फर्स्ट शॉट:
View this post on Instagram
राम चरण के फैन्स के लिए ये फिल्म एक बिग ट्रीट की तरह है, जो सिर्फ एक एक्शन ड्रामा नहीं बल्कि एक पावरफुल सिनेमैटिक एक्सपीरियंस बनने जा रही है.













QuickLY