Shirdi Sai Baba Temple Donation: रामनवमी पर शिरडी साईं बाबा मंदिर में उमड़ी आस्था की लहर, भक्तों ने किया दिल खोलकर दान; ₹4.26 करोड़ का मिला चढ़ावा (Watch Video)
Photo- @praful_patel/X

Shirdi Sai Baba Temple Donation: महाराष्ट्र के शिरडी स्थित साईं बाबा मंदिर में इस बार राम नवमी के मौके पर श्रद्धा और भक्ति का ऐसा नजारा देखने को मिला, जो हर किसी को हैरान कर गया. तीन दिन चले इस पर्व के दौरान करीब 2.5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु शिरडी पहुंचे. इस दौरान श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट को कुल ₹4.26 करोड़ की भारी-भरकम राशि दान स्वरूप प्राप्त हुई.

डिप्टी चैरिटी ऑफिसर भीमराज दराडे ने जानकारी दी कि ₹1.67 करोड़ सिर्फ दान पेटियों से आए, जबकि ₹79.38 लाख दान काउंटरों पर जमा हुए.

ये भी पढें: Raveena Tandon ने किए साईं बाबा के दर्शन, बोलीं- ‘ लगता है पिता भी यहीं रहते है’

शिरडी के साईं बाबा मंदिर में भक्तों ने चढ़ाए ₹4.26 करोड़

डिजिटल पेमेंट का भी दिखा चलन

इतना ही नहीं, पेड दर्शन पास से भी ₹47.16 लाख की राशि प्राप्त हुई, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे. इस बार डिजिटल पेमेंट का चलन भी देखने को मिला, जहां डेबिट/क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन ट्रांसफर, चेक, डिमांड ड्राफ्ट और मनी ऑर्डर के जरिए ₹1.24 करोड़ का दान हुआ.

भक्तों ने कीमती धातुओं का भी दान दिया, जिसमें 83 ग्राम सोना जिसकी कीमत करीब ₹6.15 लाख आंकी गई, और 2 किलो चांदी, जिसकी कीमत लगभग ₹1.31 लाख रही.

सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

हर साल की तरह इस बार भी राम नवमी का त्योहार शिरडी में बड़े धूमधाम और भक्ति भाव से मनाया गया. मंदिर की सजावट, भजन-कीर्तन और रथ यात्रा ने माहौल को और भी खास बना दिया.

इस मौके पर ट्रस्ट और प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे, जिससे लाखों भक्त बिना किसी परेशानी के दर्शन कर पाए.