Ram Navami 2019: राम नवमी पर करेंगे ये उपाय तो परिवार में आएगी सुख, शांति और समृद्धि
मान्यता है कि अष्टमी और नवमी को माता सिद्धीदात्री की पूजा और नवमी की हवन करने से घर में पूरे वर्ष सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है और घर-परिवार खुशहाल रहता है.
Rama Navami 2019: हिंदू धर्म के प्रत्येक पर्व के पीछे भिन्न-भिन्न कहानियां एवं किंवदंतियां होती हैं. इसके पीछे वजह है शहर-दर-शहर बदलती भाषाएं, संस्कृतियां, खान-पान और परंपराएं इत्यादि. संपूर्ण देश में मनाया जानेवाला पर्व रामनवमी (Ram Navami) और नवरात्रि (Navratri) भी इससे अछूता नहीं है. नवरात्रि के पारण के दिन मान्यता है, कि देवी को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालु तमाम तरह के उपाय करते हैं ताकि घर परिवार में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे. आइए जाने कि कब क्या करने से देवी दुर्गा (Maa Durga) भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.
इस वर्ष राम नवमी 13 अप्रैल को मनाई जा रही है. नवमी के दिन माता सिद्धिदात्री की पूजा के साथ ही हम रामनवमी भी मनायेंगे. मान्यता है कि अष्टमी और नवमी को माता सिद्धीदात्री की पूजा और नवमी पर हवन करने से घर में पूरे वर्ष सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है और घर-परिवार खुशहाल रहता है. विभिन्न मतों के अनुसार इस चैत्रीय नवरात्रि की सायं कुछ विशेष उपाय करके स्वयं को समृद्धिशाली बनाया जा सकता है.
1- अगर आपने पूरे नवरात्रि का उपवास रखा है तो अपने उपवास को ज्यादा सार्थक और पुण्यकारी बनाने के लिए नवरात्रि को सात, नौ अथवा ग्यारह कुंवारी कन्याओं को भोजन करवाना चाहिए. भोजन के पश्चात उन्हें उपहार में पुस्तक, कापियां, पेन, पेंसिल आदि भी भेंट करें. ऐसा करने से घर में पूरे साल सुख एवं शांति बनी रहती है. घर में लक्ष्मी का वास होगा, कभी भी धनाभाव नहीं रहेगा. यह भी पढ़ें: Ram Navami 2019: श्रीराम नवमी- ‘मनोरथ सिद्धि’ के लिए क्या करें और क्या करने से बचें
2- नवरात्रि पर सूक्त का पाठ बहुत महत्वपूर्ण होता है. सूक्त का पाठ वस्तुतः ऋग्वेद का अहम हिस्सा होता है. सूक्त का पाठ करने वालों को जन्म-जन्मांतर तक कभी भी धनाभाव नहीं रहता है. सूक्त का मूल अंश संस्कृत में है, लेकिन श्लोकों को गलत पढने से बेहतर होगा कि इसका हिंदी अनुवाद पढ़ें, समान लाभ मिलता है.
3- नवमी के दिन पूजा करते समय लाल रंग के कपड़े में 11 कौड़ियां रखें और उसे काले धागे से बांध लें. ऐसे दो कपड़े तैयार करें. इन पर रोली से स्वास्तिक का निशान बनाएं. एक कपड़ा पूजा स्थल और दूसरा अपनी घर की तिजोरी में रखें. इससे आपके घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होने पायेगी.
4- आप अष्टमी एवं नवमी के दिन पूजा शुरु करने से पूर्व घी के नौ दीपक प्रज्जवलित करें. इसके पश्चात इसे स्टील अथवा पीतल की थाली में रखकर तब तक जलने दें, जबतक कि ये स्वयं ना बूझ जाए, ज्योतिषियों का मानना है कि इससे घर में लक्ष्मी प्रवेश करती हैं, और घर में सदा खुशहाली बनी रहती है.
5- नवमी के दिन यज्ञ और हवन के उपरांत मासूम जानवरों को भोजन करवाए. जिसमें गौ माता को खीर एवं पूरी, काले कुत्ते को दूध और रोटी तथा बिल्ली को मीठा एवं ठंडा दूध पिलाएं. ऐसा करने से दुर्गा की नौं शक्तियों का लाभ आपको प्राप्त होगा. यह भी पढ़ें: Ram Navami 2019: इस साल पुष्य नक्षत्र में मनाई जाएगी रामनवमी, जानिए इसका महत्व
6- ज्यादातर लोग नवरात्रि की पूजा एवम् व्रत आदि धार्मिक वजहों से करते हैं, लेकिन नवरात्रि व्रत और मौसम के बीच कुछ ऐसा संबंध है, जो आपको सेहतमंद भी बनाता है. वस्तुत: साल में दो बार पड़ने वाला नवरात्रि व्रत ऐसे वक्त पर होता है, जब मौसम परिवर्तन के दौर से गुजर रहा होता है. यानि शारदीय नवरात्रि में बरसात के बाद सर्दी की शुरुआत हो रही होती है, तो चैत्र नवरात्रि के समय सर्दी खत्म होकर गर्मियों का आरंभ हो रहा होता है. ऐसे में नवरात्रि का व्रत शरीर को मौसम के अनुरूप ढलने में मदद करता है.
इसके अलावा राम नवमी के दिन शाम के समय लाल चींटियों को आटा खिलाने से भी बड़ा पुण्य प्राप्त होता है.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की अपनी निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.