Rabi Ul Awwal 2020: इस्लाम धर्म में रबी उल अव्वल सबसे पाक महीनों में माना जाता है. क्योंकि इस पाक महीने में 12 रबी उल अव्वल के दिन ही पैगंबर मुहम्मद साहब इस दुनिया में आए थे. आज चांद का दीदार होने के बाद इस पाक महीने की शुरुआत हो गई हैं. लोग आज से इबादत में लग जाएंगे. जिसके बाद 30 अक्टूबर को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (Eid Milad un Nabi) मनाया जाएगा. वहीं सऊदी अरब, यूएई समेत खाड़ी देशों में शनिवार मगरिब के बाद से ही रबी उल अव्वल का महीना शुरू हो गया है. इन देशों में 29 अक्टूबर को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाया जाएगा.
इस्लाम धर्म की मान्यता के अनुसार रबी उल अव्वल का महिना मुसलमानों के लिए पाक महीना मना जाता है. इस महीने में पैगंबर मुहम्मद साहब की सीरत से लोगों को रु-ब-रु कराया जाता है. इस पूरे महीने में लोग इबादत करने के साथ ही नेक काम करते हैं. ताकि वह दोजख से बच सके. यह भी पढ़े: Rabi ul Awwal 1442 Moon Sighting: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी भारत, पाकिस्तान, सऊदी अरब और UAE में कब है, यहां करें तारीख चेक
Maah e Rabi Un Noor Ka Chaand 🌙 Aalam e Islaam Ko Mubarak!! pic.twitter.com/5a70HTNK0e
— Saeed Noori (@saeednoori_14) October 18, 2020
वहीं 12 रबी उल अव्वल के दिन पैगंबर मोहम्मद हजरत साहब के ज़िन्दगी से जुड़े कई अहम बातों को लोगों को बताया जाता हैं. ताकि लोगों का इस्लाम के प्रति ईमान और पुख्ता हो सके और बुरे काम को छोड़कर लोग अच्छे काम की तरफ लग जाए. 12 रबी उल अव्वल के दिन पैगंबर मोहम्मद हजरत साहब को अल्लाह ने इस दुनिया में लोगों के बीच भेजा था.