Rabi Ul Awwal 2020: रबी उल अव्वल का नहीं दिखा चांद, 30 अक्टूबर को भारत, पाकिस्तान, और बांग्लादेश में मनाया जायेगा ईद-ए-मिलाद-उन-नबी
मुफ्ती मुजीब उर रहमान (Photo Credits: Twitter/@pid_gov)

Rabi Ul Awwal 2020: इस्लाम धर्म में रबी उल अव्वल सबसे पाक महीनों में माना जाता है. क्योंकि इस पाक महीने में 12 रबी उल अव्वल के दिन ही पैगंबर मुहम्मद साहब इस दुनिया में आए थे. चांद के दीदार होने के बाद इस पाक महीने की शुरुआत हो जाता हैं. लेकिन रबी उल अव्वल का चांद भारत के साथ ही पाकिस्तान और बांग्लादेश में शनिवार को नहीं दिखा. जिसके बाद इन देशो में रविवार यानि कल से मगरिब यानी सूरज डूबने के बाद से रबी उल अव्वल  महीने की शुरुआत हो जाएगी. जिसके बाद 30 अक्टूबर को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (Eid Milad un Nabi) मनाया जाएगा.

इस्लाम धर्म की मान्यता के अनुसार रबी उल अव्वल का महिना मुसलमानों के लिए बेहद पाक महिना माना जाता है. इस महीने में पैगंबर मुहम्मद साहब की सीरत से लोगों को रु-ब-रु कराया जाता है. इस पूरे महीने में लोग इबादत करने के साथ ही नेक काम करते हैं. ताकि वह दोजख से बच सके. 12 रबी उल अव्वल के दिन पैगंबर मोहम्मद हजरत साहब के ज़िन्दगी से जुड़े कई अहम बातों को लोगों को बताया जाता हैं. ताकि लोगों का इस्लाम के प्रति ईमान और पुख्ता हो सके और बुरे काम को छोड़कर लोग अच्छे काम की तरफ लग जाए. यह भी पढ़े: Eid-ul-Fitr 2020 Mehndi Designs: ईद के खास मौके पर अपने हाथों में लगाएं खूबसूरत मेहंदी, देखें लेटेस्ट और आकर्षक डिजाइन (Watch Video)

इस ख़ास महीने में पैगंबर मुहम्मद साहब को अल्लाह ने जमीन पर रहमत और शांति के लिए भेजा था. ऐसा माना जाता की पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब को उस वक्त इस दुनिया में भेजा गया था जब बुराई आम बात हो गई थी. उन्होंने हमेशा शांति व सामुदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने का पैगाम दिय. पैगंबर मुहम्मद साहब को अल्लाह के आने को लेकर ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के दिन लोग जुलुस निकालने के साथ ही इबादत करते हैं.