नई दिल्ली: सोमवार को पूरे देश में हर्षोल्लास से जन्माष्टमी मनाई जा रही है. सभी अपने प्रिय कन्हा के जन्म उत्सव की खुशियां माना रहे हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएंजय श्रीकृष्ण ! पीएम मोदी और राष्ट्रपति के कोविंद के अलावा भी देश के कई दिग्गज नेताओं देश वासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी.
जन्माष्टमी के मौके पर देश भर में कृष्ण मंदिरों में किसी दुल्हान की तरह सजाया गया है. मथुरा, वृन्दावन, दिल्ली समेत अन्य मुख्य मंदिरों बिड़ला मंदिर, इस्कॉन टेंपल, लाल मंदिर को जगमग लाइटों और फूल मालाओं से सजाया गया है. यह भी पढ़ें- जन्माष्टमी 2018: माखन चोर कान्हा के जन्मदिन पर इन प्यार भरे संदेश को भेजकर करें विश
On This Auspicious Occasion Of #Janamashtami, May Lord Krishna Shower His Blessings On All Of You. #HappyJanmashtamipic.twitter.com/sIdwCYdW2m
— Narendra Modi (@narendramodi177) September 3, 2018
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी ट्वीट कर देशवासियों को जन्माष्टमी की बधाइयां दी. राष्ट्रपति ने लिखा "जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मैं सभी भारतवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. भगवान कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं का सबके लिए एक प्रमुख संदेश है; ‘निष्काम कर्म'. जन्माष्टमी का यह पर्व हमें मन, वचन और कर्म से शील और सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दे. यह भी पढ़ें-जन्माष्टमी 2018: ना हो कंफ्यूज, इस दिन है कान्हा का जन्मदिन, जानिए पूजन विधि-मुहूर्त और महत्त्व
जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मैं सभी भारतवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। भगवान कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं का सबके लिए एक प्रमुख संदेश है; ‘निष्काम कर्म'। जन्माष्टमी का यह पर्व हमें मन, वचन और कर्म से शील और सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दे — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 3, 2018
आप सभी देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/XhGyPSEgGd
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 2, 2018
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी देशवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी.
आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
जय श्री कृष्णा! pic.twitter.com/ek0cLFVW9a
— Amit Shah (@AmitShah) September 3, 2018
Greetings to everyone on the auspicious occasion of Shri Krishna Janmashtami. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 3, 2018
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की आप सभी को बहुत शुभकामनाएँ।
“हाथी घोड़ा पालकी,जय कन्हैया लाल की।”
ॐ श्री कृष्णाय: नमः।। pic.twitter.com/y6U4jYhDzg
— Sambit Patra (@sambitswaraj) September 3, 2018
राजधानी समेत अन्य उत्तरी राज्यों में श्रीकृष्ण की झांकियों का भी पूरा बंदोबस्त है. सुबह से कृष्ण मंदिरों में भीड़ देखने को मिल रही है, दिन बीतने के साथ-साथ सभी मंदिरों में भीड़ अधिक बढ़ने का अनुमान भी है. राज्य सरकारों द्वारा ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर सुरक्षा के भी इंतजाम पूरी तरह किये गए हैं. यह भी पढ़ें- रहस्यमयी और अलौकिक निधिवन- यहां आज भी हर रात राधा के साथ श्री कृष्ण रचते हैं रास-लीला!