देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, प्रधानमंत्री मोदी-राष्ट्रपति ने दी बधाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (बाएं), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (दाएं) Photo Credit: PTI

नई दिल्ली: सोमवार को पूरे देश में हर्षोल्लास से जन्माष्टमी मनाई जा रही है. सभी अपने प्रिय कन्हा के जन्म उत्सव की खुशियां माना रहे हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की  शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएंजय श्रीकृष्ण ! पीएम मोदी और राष्ट्रपति के कोविंद के अलावा भी देश के कई दिग्गज नेताओं देश वासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी.

जन्माष्टमी के मौके पर देश भर में कृष्ण मंदिरों में किसी दुल्हान की तरह सजाया गया है. मथुरा, वृन्दावन, दिल्ली समेत अन्य मुख्य मंदिरों बिड़ला मंदिर, इस्कॉन टेंपल, लाल मंदिर को जगमग लाइटों और फूल मालाओं से सजाया गया है. यह भी पढ़ें- जन्माष्टमी 2018: माखन चोर कान्हा के जन्मदिन पर इन प्यार भरे संदेश को भेजकर करें विश

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी ट्वीट कर देशवासियों को जन्माष्टमी की बधाइयां दी. राष्ट्रपति ने लिखा "जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मैं सभी भारतवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. भगवान कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं का सबके लिए एक प्रमुख संदेश है; ‘निष्काम कर्म'. जन्माष्टमी का यह पर्व हमें मन, वचन और कर्म से शील और सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दे. यह भी पढ़ें-जन्माष्टमी 2018: ना हो कंफ्यूज, इस दिन है कान्हा का जन्मदिन, जानिए पूजन विधि-मुहूर्त और महत्त्व

 

 

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी देशवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी.

राजधानी समेत अन्य उत्तरी राज्यों में श्रीकृष्ण की झांकियों का भी पूरा बंदोबस्त है. सुबह से कृष्ण मंदिरों में भीड़ देखने को मिल रही है, दिन बीतने के साथ-साथ सभी मंदिरों में भीड़ अधिक बढ़ने का अनुमान भी है. राज्य सरकारों द्वारा ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर सुरक्षा के भी इंतजाम पूरी तरह किये गए हैं. यह भी पढ़ें- रहस्यमयी और अलौकिक निधिवन- यहां आज भी हर रात राधा के साथ श्री कृष्ण रचते हैं रास-लीला!