Happy Onam/Thiruvonam 2019: केरल (Kerala) में ओणम उत्सव (Onam Festival) की शुरुआत 1 सितंबर 2019 से हुई थी, जिसका समापन 13 सितंबर 2019 को होगा. खेतों में फसलों की उपज की खुशी के तौर पर मनाए जाने वाले ओणम पर्व (Onam) के पहले दिन को अथम (Atham) और उत्सव के आखिरी दिन को थिरुओणम (Thiruvonam) कहा जाता है. वैसे तो ओणम उत्सव 10 दिनों तक मनाया जाता है, लेकिन इस उत्सव के दो दिन बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, थिरुओणम के दिन असुर राजा महाबली (Raja Mahabali) पाताल लोक से धरती पर अपनी प्रजा से मिलने के लिए आते हैं. थिरुओणम 10 और 11 सितंबर को मनाया जा रहा है. थिरुओणम के मौके पर लोग नए कपड़े पहनते हैं, घर के मुख्य द्वार को फूलों की रंगोली से सजाते हैं. राजा महाबली को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के लजीज पकवान बनाए जाते हैं.
केरल में 10 दिनों तक चलने वाले ओणम उत्सव के सबसे महत्वपूर्ण दिन यानी थिरुओणम के शुभ अवसर पर लोग अपने दोस्तों और परिवार वालों से मिलकर इस पर्व की शुभकामनाएं देते हैं. आप भी इस शुभ अवसर पर इन शानदार मैसेजेस, ग्रीटिंग्स और एसएमएस को भेजकर अपने प्रियजनों को ओणम की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- ओणम के शुभ अवसर पर,
आपके जीवन में खुशहाली आए,
अच्छा स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि मिले,
आपको और आपके पूरे परिवार को,
ओणम की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
हैप्पी ओणम. यह भी पढ़ें: Onam/Thiruvonam 2019: थिरुओणम के दिन असुर राजा महाबली आते हैं अपनी प्रजा से मिलने, जानिए ओणम पर्व का महत्व और इससे जुड़ी परंपरा
2- ओणम के दिन घर के द्वार को रंगोली से सजाएं,
नए कपड़े और लजीज पकवानों का आनंद उठाएं,
परिवार और बच्चों के संग इस पर्व को खुशी-खुशी मनाएं.
ओणम का यह पर्व आपके जीवन में सुख-समृद्धि लाए.
हैप्पी ओणम
3- ओणम के खास अवसर पर हमारी शुभकामनाएं स्वीकार करें,
ओणम का यह पर्व आपके जीवन में खुशहाली लेकर आए,
परिवार के साथ हर्षोल्लास के साथ आप ये पर्व मनाएं,
आइए दिल खोलकर खुशियों के साथ यह उत्सव मनाएं.
हैप्पी ओणम
4- अपने घर को फूलों की रंगोली से सजाएं,
स्वादिष्ट पकवानों का लुत्फ उठाएं,
राजा महाबली का धूमधाम से स्वागत करें,
इस त्योहार का पूरे परिवार के साथ आनंद उठाएं.
हैप्पी ओणम यह भी पढ़ें: Onam 2019: केरल में 10 दिवसीय ओणम त्योहार की हुई शुरुआत, किसानों का है यह खास पर्व, जानें इससे जुड़ी पौराणिक मान्यता
गौरतलब है कि ओणम उत्सव का किसानों और खेती से गहरा संबंध है, इसलिए इसे फसलों का त्योहार भी कहा जाता है. बता दें कि दस दिवसीय ओणम उत्सव के दौरान केरल में चार दिन का अवकाश होता है. यहां अवकाश थिरुओणम के एक दिन पहले से शुरू होता है और थिरुओणम के दो दिन बाद समाप्त होता है.