National Parents’ Day 2021 Messages: हैप्पी नेशनल पेरेंट्स डे! अपने माता-पिता के साथ शेयर करें ये WhatsApp Status, Quotes, Facebook Greetings और GIF Images
नेशनल पेरेंट्स डे 2021 (Photo Credits: File Image)

National Parents’ Day 2021 Messages: आज (25 जुलाई 2021) नेशनल पेरेंट्स डे (National Parents’ Day) मनाया जा रहा है. माता-पिता (Mother-Father) को समर्पित राष्ट्रीय माता-पिता दिवस को हर साल जुलाई महीने के चौथे रविवार को मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने की शुरुआत पहली बार 8 मई 1973 को दक्षिण कोरिया से हुई थी. दक्षिण कोरिया में हर साल 8 मई को पेरेंट्स डे मनाया जाता है. हालांकि साल 1994 में आधिकारिक तौर पर पेरेंट्स डे (Parents’ Day) मनाने की शुरुआत अमेरिका में हुई. पहली बार जुलाई महीने के चौथे रविवार को पेरेंट्स डे मनाया गया, जिसके बाद से यह सिलसिला बरकरार है. भारत और अमेरिका में जुलाई के चौथे रविवार को पेरेंट्स डे मनाया जाता है, जबकि दुनिया के कई देशों में अलग-अलग तारीखों पर इस दिवस को मनाया जाता है.

नेशनल पेरेंट्स डे को मनाने का मकसद माता-पिता के प्रति प्यार, सम्मान और उनका आभार जताना है. इस दिन बच्चे अपने माता-पिता को उपहार देकर उनका दिल जीतने की कोशिश करते हैं. हालांकि आप प्यार भरे संदेशों के जरिए भी उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं. आप इन शानदार मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टेटस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स और जीआईएफ इमेजेस के जरिए अपने माता-पिता को हैप्पी नेशनल पेरेंट्स डे कह सकते हैं.

1- मन की बात जान ले जो,

आंखों से पढ़ ले जो, दर्द हो चाहे खुशी,

आंसू की पहचान कर ले जो,

वो हस्ती जो बेपनाह प्यार करे,

माता-पिता ही है वो जो बच्चों के लिए जिए.

हैप्पी पेरेंट्स डे

नेशनल पेरेंट्स डे 2021 (Photo Credits: File Image)

2- नींद अपनी भूला के सुलाया हमको,

आंसू अपने गिरा के हंसाया हमको,

दर्द कभी ना देना उस खुदा की तस्वीर को,

जमाना मां-बाप कहता है जिनको.

हैप्पी पेरेंट्स डे

नेशनल पेरेंट्स डे 2021 (Photo Credits: File Image)

3- मां-बाप का हाथ पकड़ कर रखिए,

लोगों के पांव पकड़ने की जरूत नहीं पड़ेगी.

हैप्पी पेरेंट्स डे

नेशनल पेरेंट्स डे 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: National Parents’ Day 2021 Wishes: नेशनल पैरेंट्स डे पर इन प्यार भरे हिंदी Quotes, WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं

4- भगवान मुझे इस काबिल बनाना कि,

जिस तरह मेरे माता-पिता ने मुझे हमेशा खुश रखा,

उनके बुढ़ापे में मैं उन्हें खुश रख सकूं.

हैप्पी पेरेंट्स डे

नेशनल पेरेंट्स डे 2021 (Photo Credits: File Image)

5- मां ने मुझे जब भी अपने आंचल में छुपाया,

बाबा ने मुझे जब भी सीने से लगाया,

लगा जन्नत से मुझको पैगाम यह आया,

आशीर्वाद इनका जैसे कड़ी धूप में छाया.

हैप्पी पेरेंट्स डे

नेशनल पेरेंट्स डे 2021 (Photo Credits: File Image)

बहरहाल, दुनिया भर में माता-पिता को भगवान का दर्जा दिया गया है. माता-पिता अपने बच्चों की परवरिश करने के लिए दिन रात कठिन परिश्रम करते हैं, तब जाकर अपनी संतान को इस काबिल बना पाते हैं कि वो दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके. बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए मेहनत करने वाले माता-पिता उनकी सबसे मजबूत ढाल होते हैं, क्योंकि वो अपने बच्चों को हर मुसीबत से बचाकर रखते हैं और उन्हें भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार भी करते हैं, इसलिए अपने माता-पिता के प्रति बच्चे इस दिन आभार और सम्मान प्रकट करते हैं.