National Parents’ Day 2021 Wishes: नेशनल पैरेंट्स डे पर इन प्यार भरे हिंदी Quotes, WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
नेशनल पेरेंट्स डे 2021 (Photo Credits: File Image)

National Parents’ Day 2021 Wishes: नेशनल पेरेंट्स डे (National Parents’ Day) यानी राष्ट्रीय माता-पिता दिवस हर साल जुलाई महीने के चौथे रविवार (Fourth Sunday of July) को सेलिब्रेट किया जाता है. माता-पिता (Mother-Father) को समर्पित इस दिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. हर इंसान के जीवन में माता-पिता का काफी महत्वपूर्ण स्थान होता है, क्योंकि माता-पिता के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. माता-पिता अपने बच्चों की परवरिश और उनके सुनहरे भविष्य के लिए अपने जीवन में कई प्रकार के त्याग और बलिदान करते हैं, इसलिए साल का एक दिन उनके लिए समर्पित किया गया है, जब सभी बच्चे अपने माता-पिता के लिए कुछ खास प्लान करते हैं और उनके सम्मान में इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं.

मई में मदर्स डे और जून में फादर्स डे मनाए जाने के बाद जुलाई महीने के आखिरी रविवार को पेरेंट्स डे मनाया जाता है. इस दिन माता-पिता को साथ लाकर उनके लिए इस दिन को स्पेशल बनाया जा सकता है. अगर आप अपने माता-पिता से दूर हैं तो नेशनल पेरेंट्स डे पर इन प्यार भरे विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए अपने पेरेंट्स को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- अपनों के दरमियां सियासत फिजूल है,

मकसद न हो कोई तो बगावत फिजूल है,

जिस घर में मां-बाप खुश नहीं रहते हैं,

वहां की जाने वाली सारी इबादत फिजूल है.

पेरेंट्स डे की शुभकामनाएं

नेशनल पेरेंट्स डे 2021 (Photo Credits: File Image)

2- भूलाना नहीं पिता का प्यार,

ना भूलाना अपनी मां का दुलार,

जिस माता-पिता ने हमें जीवन दिया,

जीवन भर करना उनका सम्मान.

पेरेंट्स डे की शुभकामनाएं

नेशनल पेरेंट्स डे 2021 (Photo Credits: File Image)

3- हर रिश्ते में मिलावट देखी,

कच्चे रंगों की सजावट देखी,

लेकिन सालों साल देखा है ‪‎मां को,

उसके चेहरे पर न थकावट देखी,

न ममता में मिलावट देखी...

पेरेंट्स डे की शुभकामनाएं

नेशनल पेरेंट्स डे 2021 (Photo Credits: File Image)

4- भूलाना नहीं पिता का प्यार,

ना भूलाना मां का दुलार,

जिसने हमें जीवन दिया,

सदा करना उनका सत्कार.

पेरेंट्स डे की शुभकामनाएं

नेशनल पेरेंट्स डे 2021 (Photo Credits: File Image)

5- अजीज भी वो है, नसीब भी वो है,

दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है,

उनकी दुआओं से चलती है जिंदगी क्योंकि,

खुदा भी वो है और तकदीर भी वो है...

पेरेंट्स डे की शुभकामनाएं

नेशनल पेरेंट्स डे 2021 (Photo Credits: File Image)

बेशक माता-पिता बच्चों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. हमारे जन्म से लेकर हमारे माता-पिता जीवन पर्यत रोल मॉडल के तौर पर हमारा मार्गदर्शन करते हैं. माता-पिता हमारे सुनहरे भविष्य के लिए अपनी रातों की नींद खराब करते हैं, हमारे सपनों को सच करने के लिए खुद दिन रात मेहनत करते हैं और जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए हमे मजबूत करते हैं. ऐसे में माता-पिता के प्रति हर दिन सम्मान और प्यार जाहिर करने का दिन होता है, लेकिन जुलाई का चौथा रविवार उन्हें समर्पित है, इसलिए नेशनल पैरेंट्स डे पर उन्हें स्पेशल फील जरूर कराएं.