National Girl Child Day 2024 Messages: हैप्पी नेशनल गर्ल चाइल्ड डे! शेयर करें ये हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, GIF Greetings और Photo SMS
नेशनल गर्ल चाइल्ड डे 2024 (Photo Credits: File Image)

National Girl Child Day 2024 Messages in Hindi: आज (24 जनवरी 2024) देशभर में बालिकाओं के प्रति प्यार व सम्मान जाहिर करने के लिए राष्ट्रीय बालिक दिवस मनाया जा रहा है, जिसे नेशनल गर्ल चाइल्ड (National Girl Child Day) के तौर पर भी जाना जाता है. इस दिवस को मनाने की शुरुआत साल 2008 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (Ministry of Women and Child Development) द्वारा की गई थी, तब से यह सिलसिला बरकरार है. आपको बता दें कि 24 जनवरी को नारी शक्ति के तौर पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Former Prime Minister Indira Gandhi) को याद किया जाता है, क्योंकि साल 1966 में इसी दिन इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने पहली बार प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला था. उनकी इस उपलब्धि की याद में इस दिन को राष्ट्रीय बालिका दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन बालिकाओं के संरक्षण, उनके अधिकार, स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा को लेकर जन-जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर देश की बालिकाओं के अधिकारों और समानता की भावना को लोगों में जगाने का एक अच्छा अवसर प्रदान करता है. बालिकाओं को समर्पित इस खास दिन उन्हें खास होने का एहसास दिलाते हुए उनके प्रति प्यार व सम्मान जाहिर किया जाता है. ऐसे में आप भी इस अवसर पर इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस के जरिए हैप्पी नेशनल गर्ल चाइल्ड डे कहकर बालिकाओं को स्पेशल फील करा सकते हैं.

1- अब न बनाओ कोई नया किस्सा,

बेटियों को दो अब समाज में हिस्सा.

हैप्पी नेशनल गर्ल चाइल्ड डे

नेशनल गर्ल चाइल्ड डे 2024 (Photo Credits: File Image)

2- दुश्मनों का मुकाबला डट के कर सकती है बेटी,

मत बांधों बेड़ियों में ऊंची उड़ान भर सकती है बेटी.

हैप्पी नेशनल गर्ल चाइल्ड डे

नेशनल गर्ल चाइल्ड डे 2024 (Photo Credits: File Image)

3- जिस घर में होता बेटी का सम्मान,

वह घर होता स्वर्ग समान.

हैप्पी नेशनल गर्ल चाइल्ड डे

नेशनल गर्ल चाइल्ड डे 2024 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: National Girl Child Day 2024: कब और क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय बालिका दिवस? जानें इसका इतिहास, महत्व एवं बालिकाओं की हालिया स्थिति!

4- बेटी बोझ नहीं सम्मान है,

बेटी गीता और कुरआन है,

घर की प्यारी सी मुस्कान है,

बेटी मां-बाप की जान है.

हैप्पी नेशनल गर्ल चाइल्ड डे

नेशनल गर्ल चाइल्ड डे 2024 (Photo Credits: File Image)

5- ऐसा कोई काम नहीं,

जो बेटियां नहीं कर पाई हैं,

बेटियां तो आसमान से,

तारे तोड़ कर लाई हैं...

हैप्पी नेशनल गर्ल चाइल्ड डे

नेशनल गर्ल चाइल्ड डे 2024 (Photo Credits: File Image)

यहां हैरत की बात तो यह है कि आधुनिकता के इस दौर में भी हमारे देश में लैंगिक असमानता एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. आज के इस दौर में भी लड़कियों को शिक्षा, कानूनी अधिकार, स्वास्थ्य और समानता के अधिकार जैसे कई भेदभावों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इस दिवस को मनाने का मकसद देश में लड़कियों द्वारा सामना किए जा रहे सभी भेदभावों से लोगों को अवगत कराना है. इसके साथ ही लोगों को बालिकाओं के अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य और उनके पोषण के महत्व के प्रति जागरूक किया जा सके.