National Farmers Day 2020 Greetings: राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं, अपनों को भेजें ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages और GIF Images
राष्ट्रीय किसान दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

National Farmers Day 2020 Greetings in Hindi: आज भारत के अन्नदाता किसानों (Farmers) के लिए बेहद खास दिन हैं, क्योंकि आज (23 दिसंबर 2020) राष्ट्रीय किसान दिवस (National Farmers Day) मनाया जा रहा है. दरअसल, राष्ट्रीय किसान दिवस (Kisan Diwas) भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) की जयंती पर मनाया जाता है. किसानों के सर्वमान्य नेता चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर 1902 को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुआ था. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री के रूप में और केंद्र में वित्तमंत्री के रूप में उन्होंने गांवों और किसानों को प्राथमिकता देते हुए बजट बनाया था. उनका मानना था कि देश के अन्नदाता किसानों से कृतज्ञता से पेश आना चाहिए और उन्हें उनके श्रम का प्रतिफल अवश्य मिलना चाहिए. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी किसानों को देश का सरताज मानते थे.

किसानों को भारत के आर्थिक विकास की रीढ़ माना जाता है. देश के समग्र आर्थिक और सामाजिक विकास में किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका से रूबरू कराने के लिए यह दिवस मनाया जाता है. राष्ट्रीय किसान दिवस के इस खास अवसर पर आप इन शानदार ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस और जीआईएफ इमेजेस के जरिए अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1. आओ हम शुरुआत करे,

किसानो का आभार करें.

राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं

राष्ट्रीय किसान दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Kisan Diwas 2020 Wishes: राष्ट्रीय किसान दिवस पर इन हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images के जरिए दें सबको शुभकामनाएं

2. किसानों के हित में काम कीजिए,

किसानों का जीवन बेहतर बनाएं

राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं

राष्ट्रीय किसान दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

3. देश के सभी किसानों का हृदय से वंदन,

आपकी दिन-रात की मेहनत से ही हमारा जीवन है.

राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं

राष्ट्रीय किसान दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

4. त्याग और तपस्या का दूसरा नाम है किसान,

उनकी निःस्वार्थ सेवा और कठोर परिश्रम को प्रणाम

राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं

राष्ट्रीय किसान दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: National Farmers Day 2020 Messages: राष्ट्रीय किसान दिवस पर ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images भेजकर दें शुभकामनाएं

5. नही हुआ हैं अभी सवेरा,

पूरब की लाली पहचान,

चिड़ियों के उठने से पहले,

खाट छोड़ उठ गया किसान

राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं

राष्ट्रीय किसान दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह को किसानों के लिए किए गए अभूतपूर्व विकास के लिए याद किया जाता है. उनकी नीति हमेशा से किसानों व गरीबों को ऊपर उठाने की थी. उनका मानना था कि बगैर किसानों को खुशहाल किए देश और प्रदेश का विकास संभव नहीं है. चौधरी चरण सिंह के प्रयासों के कारण जमींदारी उन्मूलन विधेयक साल 1952 में पारित हो सका. इस एक विधेयक ने सदियों से खेतों में खून पसीना बहाने वाले किसानों को जीने का मौका दिया. कृषि क्षेत्र और किसानों के लिए किए गए उनके महत्वपूर्ण कार्यों को देखते हुए साल 2001 से हर साल 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाने लगा.