National Farmers Day 2020 Messages: राष्ट्रीय किसान दिवस पर ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images भेजकर दें शुभकामनाएं
राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं, (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो)

राष्ट्रीय किसान दिवस हर साल भारत में 23 दिसंबर को मनाया जाता है. इस दिन को भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर मनाया जाता है. चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर, 1902 को हुआ था. अधिकांश देशों में हर साल 12 अगस्त को विश्व किसान दिवस मनाया जाता है. यह दिन खेती करने वाले लोगों और खेती के पेशे से जुड़े लोगों को समर्पित है. एक किसान का समर्पण और कड़ी मेहनत हमें हमारी भूख को संतुष्ट करने के लिए भोजन देती है. पेशे के रूप में खेती हर आजीविका के लिए सबसे महत्वपूर्ण है और अर्थव्यवस्था में बहुत योगदान देता है.

किसान दिवस या राष्ट्रीय किसान दिवस 23 दिसंबर को मनाया जाता है. यह दिन भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर मनाया जाता है. किसान परिवार में जन्मे भारत के पांचवे प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए स्थापित किया गया, क्योंकि उन्होंने भारतीय किसानों के लिए बहुत कुछ किया है. भारत में पहली बार राष्ट्रीय किसान दिवस सरकार द्वारा साल 2001 में मनाया गया. उन्होंने कृषि में सुधारों के लिए अलग-अलग बिलों को बनाने और उनका मसौदा तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यह भी पढ़ें: Kisan Diwas 2020 Wishes: राष्ट्रीय किसान दिवस पर इन हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images के जरिए दें सबको शुभकामनाएं

इस दिन लोग एक दूसरे को ग्रीटिंग्स मैसेजेस भेजकर शुभकामनाएं देते हैं, अगर आप भी किसान दिवस की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए मैसेजेस भेजकर दे सकते हैं.

1. पैर हों जिनके मिट्टी में, दोनों हाथ कुदाल पर रहते हैं,

सर्दी, गर्मी या फिर बारिश, सब कुछ ही वे सहते हैं

आसमान पर नज़र हमेशा, वे आंधी तूफ़ान सब सहते हैं,

खेतों में हरियाली आये, दिन और रात लगे रहते हैं

मेहनत कर वे अन्न उगाते, पेट सभी का भरते हैं,

वो है मसीहा मेहनत का, उसको किसान हम कहते हैं.

राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं!

राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं , ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

2. उन घरो में जहां,

मिट्टी के घड़े रहते हैं,

कद में छोटे हो,

मगर लोग बड़े रहते हैं.

राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं!

राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं , ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

3. चीर के ज़मीन को, मैं उम्मीद बोता हूँ…

मैं किसान हूं, चैन से कहां सोता हूं

राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं!

राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं , ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

4. छत टपकती हैं, उसके कच्चे घर की,

फिर भी वो किसान करता हैं दुआ बारिश की.

राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं!

राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं , ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

5. किसान तुमने कभी नहीं किया विश्राम,

हर दिन तुमने किया है काम

सेहत पर अपने दो तुम ध्यान

जय भारतीय किसान

राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं!

राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं , ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

चौधरी चरण सिंह ने लगातार हमारे भारतीय किसानों और कृषि और विशेष रूप से ग्रामीण लोगों को स्वतंत्र बनाने के लिए संघर्ष किया. भारत में किसान दिवस बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है, इस दिन स्कूलों में डिबेट, निबंध, ड्राइंग, डांस आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं.