National Boyfriend’s Day 2019: बॉयफ्रेंड डे पर अपने पार्टनर को दें ये स्पेशल गिफ्ट और बताएं कि वो आपके लिए हैं कितने खास
आप अपने प्रेमी को कितना चाहती हैं या फिर वो आपके लिए कितना खास है? इसका एहसास प्रेमी को दिलाने के लिए यूएसए में हर साल 3 अक्टूबर को नेशनल बॉयफ्रेंड डे यानी राष्ट्रीय प्रेमी दिवस मनाया जाता है. इस बॉयफ्रेंड डे को आप अपने प्रेमी के लिए कुछ खास प्लान करें और उनके साथ समय बिताएं.
National Boyfriend’s Day 2019: आप अपने प्रेमी को कितना चाहती हैं या फिर वो आपके लिए कितना खास है? इसका एहसास प्रेमी को दिलाने के लिए यूएसए में हर साल 3 अक्टूबर को नेशनल बॉयफ्रेंड डे (National Boyfriend’s Day) यानी राष्ट्रीय प्रेमी दिवस मनाया जाता है. इस दिन को लेकर कई लोगों का मानना है कि अक्सर बॉयफ्रेंड को नजरअंदाज कर दिया जाता है, इसलिए उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए ही इस दिवस को मनाने की शुरुआत की गई. हालांकि इस दिवस को मनाने की शुरुआत किसने की या फिर कैसे इसकी शुरुआत हुई? इसका कोई आधिकारिक ब्योरा नहीं है. वैसे तो इस दिवस को सेलिब्रेट करने के कई विकल्प हैं, लेकिन बॉयफ्रेंड (Boyfriend) को स्पेशल फील कराने के लिए इस दिन उसे कोई खास तोहफा (Special Gift) जरूर दें.
इस बॉयफ्रेंड डे को आप अपने प्रेमी के लिए कुछ खास प्लान करें और उनके साथ समय बिताएं. इसके साथ ही अगर आप उन्हें कोई गिफ्ट देने की सोच रही हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं पांच यूनिक गिफ्ट आइडियाज (National Boyfriend’s Day Gift Ideas), जो आपके बेहद काम आ सकते हैं.
1- फिटनेस बैंड
आप सिर्फ अपने बॉयफ्रेंड से प्यार ही नहीं करती हैं, बल्कि उन्हें हमेशा फिट और हेल्दी देखना चाहती हैं. इसका एहसास दिलाने के लिए इस बॉयफ्रेंड डे पर प्रेमी को फिटनेस बैंड गिफ्ट करना एक शानदार विकल्प हो सकता है. यह भी पढ़ें: हर लड़की अपने बॉयफ्रेंड से ये 5 बातें सुनने को रहती है बेताब, जानें क्या?
2- टी शर्ट
बॉयफ्रेंड डे पर आप अपने बॉयफ्रेंड की पसंदीदा टी-शर्ट भी गिफ्ट कर सकती हैं. यकीन मानिए आपका यह तोहफा उन्हें पसंद भी आएगा और आपके बिना कुछ कहे वो समझ भी जाएंगे कि आप उन्हें कितना चाहती हैं.
3- हेडफोन
हेडफोन इस्तेमाल करने का शौक वैसे तो अधिकांश लड़कों को होता है. अगर आपके प्रेमी को भी हेडफोन इस्तेमाल करने का शौक है तो इस बॉयफ्रेंड डे पर आप उन्हें किसी अच्छे ब्रैंड का हेडफोन गिफ्ट कर सकती हैं.
4- किताब
अगर आपके बॉयफ्रेंड को किताबें पढ़ने का शौक है तो प्रेमी दिवस पर आप उन्हें उनकी कोई पसंदीदा किताब खरीदकर गिफ्ट कर सकती हैं. यकीन मानिए आपके द्वारा दी गई किताब को जब-जब वो पढ़ेंगे तब-तब आपकी याद जरूर आएगी. यह भी पढ़ें: आपका बॉयफ्रेंड वफादार है या नहीं, उसकी इन 5 हरकतों से जानें
5- वाउचर
अगर आपके पास गिफ्ट खरीदने का समय नहीं है या फिर आप चाहती हैं कि आपका बॉयफ्रेंड अपनी पसंद से कोई चीज ले तो ऐसे में उन्हें गिफ्ट वाउचर देना एक अच्छा विकल्प है. आप अपने बजट के हिसाब से उन्हें वाउचर गिफ्ट कर सकती हैं.
गौरतलब है कि इन गिफ्ट आइडियाज की मदद से आप अपने बॉयफ्रेंड के लिए कोई प्यारा सा गिफ्ट खरीदकर उन्हें सरप्राइज दे सकती हैं. इसके अलावा उनके लिए सरप्राइज पार्टी या उनके फेवरेट जगह पर घूमने की प्लानिंग कर सकती हैं.