भारत के साथ ही पाकिस्तान में भी मोहर्रम का चांद आज देखने की कोशिश की गई. लेकिन दोनों देशों में चांद का दीदार नहीं हैं. ऐसे में अब दोनों देशों में मोहर्रम का इस्लामिक नया साल 31 जुलाई से शुरू होगा.
No News of #moonsighting in #India and #Pakistan #muharram2022 to start from 31 july. #muharram1444— Abdulkadir/ अब्दुलकादिर (@KadirBhaiLY) July 29, 2022
पाकिस्तान में मुहर्रम का चांद आज देखने की कोशिश की गई. लेकिन चांद का दीदार नहीं हुआ. ऐसे में पाकिस्तान में रविवार से इस्लामिक नया साल शुरू होगा. वहीं मुहर्रम का चांद भारत में भी आज देखने की कोशिश की गई. लेकिन भारत में भी मुहर्रम के चांद का दीदार नहीं हुआ. ऐसे में भारत में भी रविवार यानी 31 जुलाई से मुहर्रम का नया साल शुरू होगा.
محرم الحرام کا چاند نظر نہیں آیا
1444 ہجری کا آغاز 31 جولائی سے ہو گاhttps://t.co/NucdNaabJJ#muharram2022 #Muharram #1444Hijri pic.twitter.com/JFsK4sJnxA— UrduPoint اردوپوائنٹ (@DailyUrduPoint) July 29, 2022
देश की राजधानी दिल्ली में भी मुहर्रम का चांद देखने की कोशिश की गई. लेकिन चांद का दीदार नहीं है. चांद का दीदार नहीं होने पर 31 जुलाई से इस्लामिक नया साल शुरू होगा. वहीं लखनऊ में भी लोगों ने मुहर्रम का चांद देखने की कोशिश की. लेकिन चांद का दीदार नहीं हुआ.
*जुलाई— Abdulkadir/ अब्दुलकादिर (@KadirBhaiLY) July 29, 2022
मुहर्रम का चांद लखनऊ में देखने की कोशिश की गई. लेकिन चांद नहीं दीदार हो सका. मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी ने बताया कि चांद नहीं दिखा. इसमे कल 30 जुलाई को 30 जिलहिज होगी. वहीं 31 जुलाई 31 पहली मोहर्रम हो होगी. 9 अगस्त को यौमे आशूरा होगी
🏴 Mahey Moharram ke Chand ki Tasdeek Nahi Huyi. Inshallah 31st July ko Pahli Moharram 1444H hogi. #YaHussain pic.twitter.com/U6ANHrTXF8— Maulana Syed Saif Abbas Naqvi (@SaifAbbasNaqvii) July 29, 2022
मुहर्रम का चांद मुंबई में मगरिब की नमाज के बाद देखने की कोशिश की गई. लेकिन नहीं दिखा. वहीं दूसरे अन्य शहरों में चांद देखने की कोशिश जारी है.
#muharram2022 Still No Moon Sighted In #Mumbai ,— Abdulkadir/ अब्दुलकादिर (@KadirBhaiLY) July 29, 2022
मोहर्रम का चांद दिखा या नहीं. अभी तक किसी मुस्लिम कमेटी की तरफ से ऐलान अभी तक नहीं हुआ है. वहीं यूपी के लखनऊ में पहले ही मुहर्रम की तैयारी शुरू हो गई है. हालांकि लोगों को चांद के दीदार का इंतजार है.
Preparations Of Muharram Azadari Road Lucknow 🇮🇳🏴 pic.twitter.com/V3W4qvkUJF— Syed Yusuf Husain 🇮🇳 (@imYusufHusain) July 27, 2022
भारत और पाकिस्तान में मोहर्रम का चांद देखने की कोशिश की की जा रही है. लोग चांद का दीदार करने के लिए असमान में नजर गड़ाए हुए हैं.
Muslims In India, Pakistan Searching For #muharram1444 Moon— Abdulkadir/ अब्दुलकादिर (@KadirBhaiLY) July 29, 2022
गम का त्योहार मोहर्रम मनाने के लिए भारत, पाकिस्ता और बंगलादेश में मगरिब की नमाज के बाद लोग आसमान में चांद देखने की कोशिश करेंगे. इस्लाम धर्म में बकरीद के बाद गम का त्योहार मोहर्रम मनाया जाता है.
#Muslims in #India #Pakistan and #Bangladesh will look for #muharram1444 Moon after #Maghrib Salah#muharram1444— Abdulkadir/ अब्दुलकादिर (@KadirBhaiLY) July 29, 2022
इस्लाम धर्म में मोहर्रम गम का त्योहार है. मुहर्रम को इस्लामिक कैलेंडर 'हिजरी' का पहला महीना माना जाता है, जिसे इस्लाम धर्म में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसे में अगर मोहर्रम का चांद आज यानी 29 जुलाई को दिखा तो 30 जुलाई को मोहर्रम की 1 तारीख होगी, वहीं दूसरी तरफ अगर चांद 30 को हुआ तो 31 जुलाई को मोहर्रम की 1 तारीख होगी.
Muharram 2022 Moon Sighting, Chand Raat Live Updates: इस्लाम धर्म में मोहर्रम गम का त्योहार है. मुहर्रम को इस्लामिक कैलेंडर 'हिजरी' (Hijri Calendar) का पहला महीना माना जाता है, जिसे इस्लाम धर्म में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. इस महीने को मुस्लिम धर्म के लोग खुशियों के तौर पर नहीं, बल्कि गम और मातक के तौर पर मनाते हैं. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक़, मोहर्रम के पहले दिन से नया इस्लामिक वर्ष शुरू होता है. मोहर्रम साल का पहला महीना होता है. ऐसे में अगर मोहर्रम का चांद आज यानी 29 जुलाई को दिखा तो 30 जुलाई को मोहर्रम की 1 तारीख होगी, वहीं दूसरी तरफ अगर चांद 30 को हुआ तो 31 जुलाई को मोहर्रम की 1 तारीख होगी.
इस्लाम धर्म में बकरीद के बाद गम का त्योहार मोहर्रम मनाने को लेकर पूरे देश के लोग तैयार हैं. ऐसे में भारत में रहने वाले मुसलमान आज मोहर्रम का चांद देखने की कोशिश करेंगे. गम का यह खास त्योहार लखनऊ-भोपाल समेत अन्य शहरों में रहने वाले लोग चांद देखने की कोशश करेंगे. यह भी पढ़े: When Is Muharram 2022 Starting In India: मोहर्रम कब है, और क्यों मनाया जाता है? आशूरा से मोहर्रम का क्या ताल्लुक है?
#muharram2022 Muslims in #Iran #India #Pakistan and #Bangladesh to look for crescent of new year today evening.#muharram1444 #moharram #ImamHussain
— Abdulkadir/ अब्दुलकादिर (@KadirBhaiLY) July 29, 2022
बता दें कि इस्लाम धर्म में चार माह बेहद पवित्र होते हैं. इसमें एक महीना मोहर्रम का है. मोहर्रम माह में दसवें दिन को आशूरा कहते हैं. इसी महीने से इस्लाम के नए महीने की शुरुआत होता है. आशूरा इस्लामिक कैलेंडर का सबसे बुरा दिन माना जाता है. जिसे मातम के रूप में मनाते हैं. आशूरा के दिन इमाम हुसैन की शहादत की याद में शिया मुस्लिम सम्प्रदाय के लोग काले रंग के कपड़े पहनकर विभिन्न किस्मों के ताजिया के साथ जुलूस निकालते हैं.