Bihar IPS Transfer: बिहार सरकार ने नए साल से पहले राज्य में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. कुल 62 आईपीएस अधिकारियों को उनकी नई नियुक्तियों के लिए स्थानांतरित किया गया है. इस फेरबदल में विशेष रूप से राजधानी पटना में भी बदलाव किए गए हैं. पटना के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) के रूप में अवकाश कुमार की नियुक्ति की गई है.
अवकाश कुमार पटना के बने नए SSP
अवकाश कुमार की नियुक्ति के बाद पटना में पुलिस प्रशासन को और अधिक प्रभावी बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।. अवकाश कुमार इससे पहले विभिन्न महत्वपूर्ण पुलिस पोस्ट्स पर कार्य कर चुके हैं और उन्हें अपने कड़े प्रशासनिक कार्यों के लिए जाना जाता है. यह भी पढ़े: UP IPS Transfer: नए साल से पहले यूपी पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों के एसपी बदले गए
बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल
Bihar | 62 IPS officers transferred in Bihar, official orders issued. IPS officer Avkash Kumar appointed as the New SSP of Patna pic.twitter.com/nxHif79XRx
— ANI (@ANI) December 28, 2024
आनंद कुमार गया के बने SSP
वहीं आनंद कुमार को गया का एसएसपी बनाया गया है और कुंदन कृष्णन को एडीजी अभियान, डॉ अमित कुमार जैन को एडीजी सीआईडी तथा अमृत राज को एडीजी सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली है. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन की जिम्मेदारियां बढ़ा दी गई हैं.
इस फेरबदल से बिहार पुलिस के कार्यकुशलता और कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाए जाने की संभावना है. नए साल में यह कदम राज्य में अपराध की रोकथाम और शांति बनाए रखने में मददगार साबित हो सकता है.