Mother Dairy’s Zonal Incharge Arrested: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को दिल्ली में मदर डेयरी के दक्षिण जोन के जोनल इंचार्ज (वरिष्ठ बिक्री अधीक्षक) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई ने आरोपी को 45,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सीबीआई की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की गई है.
डिस्ट्रीब्यूटरशिप रद्द न करने के बदले मांगी गई रिश्वत
मदर डेयरी के दक्षिण जोन के जोनल इंचार्ज पर आरोप था कि उसने डिस्ट्रीब्यूटरशिप रद्द न करने के बदले 60,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। सीबीआई के अधिकारियों के मुताबिक, बातचीत के बाद आरोपी रिश्वत की राशि घटाकर 45,000 रुपये करने पर सहमत हो गया. इसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. यह भी पढ़े: Kallakurichi Poisonous Liquor Case: कल्लाकुरिची जहरीली शराब कांड में CBI जांच के खिलाफ तमिलनाडु सरकार की याचिका खारिज
सीबीआई ने इस साल 12 फरवरी को तत्कालीन निवारक अधिकारी (इंस्पेक्टर) और अन्य के खिलाफ आपराधिक साजिश, लोक सेवकों द्वारा अवैध परितोषण की मांग और स्वीकार करने के आरोप में मामला दर्ज किया था। सीबीआई की विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि आरोपी लोक सेवक ने जेएनसीएच, न्हावा शेवा में अवैध परितोषण की मांग की और स्वीकार किया था.
यह कार्रवाई सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक मुहिम के तहत की गई है और इस मामले में आगे की जांच जारी है.