सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिकंदर' का टीज़र जारी होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. टीज़र में सलमान खान का जबरदस्त एक्शन और दमदार डायलॉग्स ने फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं. इस फिल्म में सलमान खान एक शक्तिशाली और रहस्यमयी किरदार 'सिकंदर' के रूप में नजर आएंगे.
फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है और निर्देशन की कमान संभाली है दिग्गज फिल्ममेकर ए.आर. मुरुगदॉस ने. टीज़र में दिखाए गए ग्रैंड सेट्स, हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन, और सलमान का इंटेंस लुक इसे एक परफेक्ट ब्लॉकबस्टर का संकेत दे रहा है.
टीज़र में सलमान खान का संवाद, "सुना है बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हुए हैं...बस पीछे मुड़ने की देर है." दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देता है. उनके साथ टीज़र में फिल्म के बाकी किरदारों की झलक भी देखने को मिलती है, लेकिन उनकी भूमिका फिलहाल रहस्य बनी हुई है.
फिल्म का संगीत ज़ी म्यूजिक कंपनी के बैनर तले रिलीज़ किया जाएगा, और बैकग्राउंड स्कोर से टीज़र में पहले से ही सस्पेंस और एड्रेनालिन का तड़का लगा हुआ है. सलमान के फैंस को यकीन है कि यह फिल्म उनके करियर की एक और बड़ी हिट साबित होगी.
'सिकंदर' साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है, और टीज़र ने फैंस की उम्मीदें आसमान तक पहुंचा दी हैं. फिल्म की रिलीज़ डेट की घोषणा जल्द की जाएगी, लेकिन सलमान के प्रशंसक अब से ही इसे सिनेमाघरों में देखने के लिए बेसब्र हैं.