हाथरस, उत्तर प्रदेश: कुछ दिन पहले बरेली में कार सवार गूगल मैप के हिसाब से गाड़ी चला रहे थे और वे ऐसे ब्रिज पर पहुंच जाते है, जहां से आगे रास्ता ही नहीं होता, और उनकी कार नहर में गिर जाती है. एक बार फिर गूगल मैप ने कार सवारों को धोखा दिया है. दरअसल बरेली के रहने वाले विमलेश श्रीवास्तव और केशव गुरुवार को अपनी कार से बरेली से मथुरा की ओर जा रहे थे. हाथरस जिले में ये हादसा हुआ है.
जहां पर गूगल मैप की दिशा से कार चला रहे इन लोगों की कार एक बंद हाईवे पर चली जाती है और इसके बाद एक मिट्टी के टीले से जाकर टकरा जाती है. गनीमत है की इस हादसे में किसी की भी जनहानि नहीं हुई है. लेकिन अब गूगल मैप के सहारे अनजान जगहों से जाने के लिए लोगों को सोचना होगा. इस हादसे में चार लोग घायल हुए है. जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करवाया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @breakingtube1 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Google Map: गूगल मैप ने फिर दिया धोखा! बरेली में गलत रास्ता बताने पर नहर में गिरी कार, बाल-बाल बचे 3 लोग (Watch Video)
हाथरस में गूगल मैप ने दिया धोखा
#Breaking I हाथरस:
गूगल मै पर ने फिर दिया धोखा!
मैप ने निमार्णाधीन हाइवे को बताया रास्ता
रास्ता देखकर गाड़ी चला रहे कार चालक हुए हादसे का शिकार.#Hathras I #viral I #ViralVideo I #ViralVideos I #GoogleMap pic.twitter.com/ikDZg1bg3b
— Breaking Tube News (@breakingtube1) December 28, 2024
मथुरा दर्शन के लिए निकले थे
जानकारी के मुताबिक़ कार सवार बरेली से मथुरा के वृंदावन के बांके बिहार मंदिर में दर्शन के लिए निकले हुए थे. रास्ता देखने के लिए उन्होंने गूगल मैप का सहारा लिया, लेकिन हाईवे पर पहुंचने के बाद गूगल मैप पर दिख रहा रास्ता खत्म हो गया था. इसी दौरान इनकी कार मिट्टी के एक टीले से जाकर टकरा गई और इसमें चार कार सवार घायल हो गए. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया. ये भी बताया जा रहा है की जो बरेली मथुरा हाईवे की सड़क गूगल मैप पर चालु दिखाई दे रही है. दरअसल उसका काम शुरू है. जगह -जगह पर मिट्टी डाली गई है. ये भी बताया जा रहा है की इस निर्माणधीन हाईवे पर किसी भी तरह का कोई डाइवर्जन का बोर्ड ना होने के कारण गूगल मैप की वजह से इनके साथ हादसा हुआ.
इससे पहले भी हो चुके है कई हादसे
स्थानीय लोगों के मुताबिक़ इस जगह पर अब तक करीब 2 दर्जन से ज्यादा वाहनों का एक्सीडेंट हुआ है. गुरुवार की रात को बरेली से आ रहे तीर्थ यात्रियों की कार का भी एक्सीडेंट हुआ था और वे भी घायल हुए थे.सर्विस लेन पर हाथरस को जाने वाले रोड ब्लॉकर का बोर्ड भी निर्माण कम्पनी ने बहुत छोटा लगाया हुआ है, जिसके कारण वाहन चालकों को ये दिखता ही नहीं है.
हाथरस, उत्तर प्रदेश: कुछ दिन पहले बरेली में कार सवार गूगल मैप के हिसाब से गाड़ी चला रहे थे और वे ऐसे ब्रिज पर पहुंच जाते है, जहां से आगे रास्ता ही नहीं होता, और उनकी कार नहर में गिर जाती है. एक बार फिर गूगल मैप ने कार सवारों को धोखा दिया है. दरअसल बरेली के रहने वाले विमलेश श्रीवास्तव और केशव गुरुवार को अपनी कार से बरेली से मथुरा की ओर जा रहे थे. हाथरस जिले में ये हादसा हुआ है.
जहां पर गूगल मैप की दिशा से कार चला रहे इन लोगों की कार एक बंद हाईवे पर चली जाती है और इसके बाद एक मिट्टी के टीले से जाकर टकरा जाती है. गनीमत है की इस हादसे में किसी की भी जनहानि नहीं हुई है. लेकिन अब गूगल मैप के सहारे अनजान जगहों से जाने के लिए लोगों को सोचना होगा. इस हादसे में चार लोग घायल हुए है. जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करवाया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @breakingtube1 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Google Map: गूगल मैप ने फिर दिया धोखा! बरेली में गलत रास्ता बताने पर नहर में गिरी कार, बाल-बाल बचे 3 लोग (Watch Video)
हाथरस में गूगल मैप ने दिया धोखा
मथुरा दर्शन के लिए निकले थे
जानकारी के मुताबिक़ कार सवार बरेली से मथुरा के वृंदावन के बांके बिहार मंदिर में दर्शन के लिए निकले हुए थे. रास्ता देखने के लिए उन्होंने गूगल मैप का सहारा लिया, लेकिन हाईवे पर पहुंचने के बाद गूगल मैप पर दिख रहा रास्ता खत्म हो गया था. इसी दौरान इनकी कार मिट्टी के एक टीले से जाकर टकरा गई और इसमें चार कार सवार घायल हो गए. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया. ये भी बताया जा रहा है की जो बरेली मथुरा हाईवे की सड़क गूगल मैप पर चालु दिखाई दे रही है. दरअसल उसका काम शुरू है. जगह -जगह पर मिट्टी डाली गई है. ये भी बताया जा रहा है की इस निर्माणधीन हाईवे पर किसी भी तरह का कोई डाइवर्जन का बोर्ड ना होने के कारण गूगल मैप की वजह से इनके साथ हादसा हुआ.
इससे पहले भी हो चुके है कई हादसे
स्थानीय लोगों के मुताबिक़ इस जगह पर अब तक करीब 2 दर्जन से ज्यादा वाहनों का एक्सीडेंट हुआ है. गुरुवार की रात को बरेली से आ रहे तीर्थ यात्रियों की कार का भी एक्सीडेंट हुआ था और वे भी घायल हुए थे.सर्विस लेन पर हाथरस को जाने वाले रोड ब्लॉकर का बोर्ड भी निर्माण कम्पनी ने बहुत छोटा लगाया हुआ है, जिसके कारण वाहन चालकों को ये दिखता ही नहीं है.