Google Map: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप के कारण एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां इज्जत नगर थाना इलाके में पीलीभीत रोड पर एक कार कलापुर नहर में गिर गई, गनीमत रही कि कार में सवार तीनों लोग बाल-बाल बच गए. यह हादसा तब हुआ जब तीन लोग गूगल मैप का उपयोग कर अपनी टाटा टैगोर कार से पीलीभीत जा रहे थे. उनका कहना है कि गूगल मैप ने उन्हें गलत रास्ता दिखा दिया, जिससे वे एक कटे हुए रास्ते पर पहुंच गए. इसकी वजह से उनकी कार नहर में गिर गई.
हादसे के बाद पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला. पुलिस ने बताया कि तीनों लोग सुरक्षित हैं और किसी भी तरह की गंभीर चोट से बच गए.
ये भी पढें: Google Map: हैदराबाद के पर्यटकों को गूगल मैप का सहारा लेना पड़ा भारी, कार सवार 4 लोग नदी में गिरे
गुगल मैप ने फिर दिया धोखा! बरेली में गलत रास्ता बताने पर नहर में गिरी कार
Breaking News : बरेली में Google Map के सहारे जा रहे लोग नहर में गिरे, एक और बड़ी घटना! इससे पहले गूगल मैप की मदद से ही 24 नवंबर को तड़के सुबह फर्रुखाबाद निवासी नितिन, अजीत और अमित की दर्दनाक मौत हो गई थी..#BreakingNews #GoogleMap #Google #Bareilly #CarAccident pic.twitter.com/slcCOmtTHp
— UP Tak (@UPTakOfficial) December 3, 2024
गूगल मैप द्वारा गलत मार्ग दिखाने के कारण हुआ हादसा
इज्जत नगर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि यह हादसा गूगल मैप द्वारा गलत मार्ग दिखाने के कारण हुआ. सड़क का कटाव होने के बावजूद गूगल मैप ने उन्हें उस रास्ते पर भेज दिया, जिससे यह दुर्घटना हुई. हालांकि, यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले 24 नवंबर को भी गूगल मैप के कारण एक और हादसा हुआ था, जब बदायूं से बरेली जाते समय एक अधूरे पुल पर कार गिर गई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी.
सावधानी से करें गूगल मैप का उपयोग
इन घटनाओं से यह साफ है कि गूगल मैप जैसी डिजिटल सेवाओं का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतनी चाहिए. खासकर जब रास्ते में निर्माण कार्य हो या कटाव जैसी समस्याएं हों, तो गूगल मैप की जानकारी हमेशा सही नहीं होती.