Merry Christmas 2020 Messages: मेरी क्रिसमस! इन शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Quotes, HD Images के जरिए बांटे पर्व की खुशियां
मेरी क्रिसमस 2020 (Photo Credits: File Image)

Merry Christmas 2020 Messages in Hindi: पूरी दुनिया में 25 दिसंबर को क्रिसमस (Christmas) का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. क्रिसमस डे (Christmas Day) को बड़ा दिन भी कहा जाता है. इस दिन लोग एक-दूसरे के साथ पार्टी करते हैं, चर्च में स्पेशल प्रेयर किए जाते हैं, घर पर केक बनाए व खिलाए जाते हैं. इसके साथ ही क्रिसमस डे के दिन बच्चों को मोजे में तोहफे दिए जाते हैं. दरअसल, क्रिसमस के पर्व को जीजस क्राइस्ट यानी प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाता है. हालांकि बाइबल में जीसस के बर्थ डेट का उल्लेख नहीं किया गया, बावजूद इसके क्रिसमस का पर्व उनके जन्मदिवस को सेलिब्रेट करने के लिए मनाया जाता है. इस दिन खुशियों का प्रतीक मानकर क्रिसमस ट्री (Christmas Tree)  को सजाया जाता है और इस त्योहार का जश्न मनाया जाता है.

इस साल कोरोना वायरस के चलते अन्य पर्वों की तरह क्रिसमस की रौनक भी कुछ फीकी पड़ गई है, लेकिन लोगों के जोश और उत्साह में कोई कमी नहीं आई है. क्रिसमस डे के इस खास अवसर पर आप सोशल मीडिया के जरिए प्रियजनों को मेरी क्रिसमस कहकर पर्व की खुशियां बांट सकें, इसलिए हम लेकर आए हैं मेरी क्रिसमस के शानदार मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स और एचडी इमेजेस.

1- हर एक दिन की शुरुआत होती है,

हर एक दिन का अंत होता है,

क्रिसमस उन त्योहारों में से है,

जिसमें खुशियों की शुरुवात होती है,

लेकिन अंत नहीं होता...

मेरी क्रिसमस

मेरी क्रिसमस 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Christmas 2020 Hindi Wishes: अपनों के साथ मनाएं क्रिसमस, भेजें ये प्यारे WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, वॉलपेपर्स

2- आपकी जिंदगी में कभी गम ना हो,

आपकी आंखें कभी आंसुओं से नम ना हो,

आपको मिले जिंदगी भर की खुशी,

भले ही उस खुशी में हम ना हो.

मेरी क्रिसमस

मेरी क्रिसमस 2020 (Photo Credits: File Image)

3- क्रिसमस बनकर आए उजाला,

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,

हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,

यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला.

मेरी क्रिसमस

मेरी क्रिसमस 2020 (Photo Credits: File Image)

4- टीम-टीम करते तारे,

आसमान में छा गए सारे,

कहते हैं वो जोर-जोर से,

क्रिसमस मनाओ जोर-शोर से.

मेरी क्रिसमस

मेरी क्रिसमस 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Merry Christmas 2020 Wishes: सैंटा क्लॉज के मनमोहक HD Images, Wallpapers, WhatsApp Stickers, GIF Greetings के जरिए अपनों को दें क्रिसमस की बधाई

5- आया है क्रिसमस का त्योहार,

चलो मनाएं जमकर इस बार,

देते हैं आपको ढेर सारी बधाई,

खत्म करो आज सारी लड़ाई.

मेरी क्रिसमस

मेरी क्रिसमस 2020 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि विदेशों में क्रिसमस से पहले ही ऑफिस, स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी हो जाती है. क्रिसमस के कई दिन पहले से ही घर से लेकर चौराहे, सड़क और मॉल तक हर जगह क्रिसमस की रौनक देखने की मिलती है. हर जगह रंग-बिरंगी लाइटों की रोशनी नजर आती है. दरअसल, क्रिसमस से एक दिन पहले क्रिसमस ईव मनाया जाता है और 25 दिसंबर को घरों में पार्टी की जाती है. यह सिलसिला करीब 12 दिनों तक चलता है. खासकर यूरोप में 12 दिनों तक इस त्योहार को मनाया जाता है.