Mattu Pongal 2024 Wishes In Hindi: तमिलनाडु (Tamil Nadu), केरल (Kerala) और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) जैसे दक्षिण भारतीय राज्यों में चार दिवसीय पोंगल (Pongal) पर्व की धूम मची हुई है. आज (17 जनवरी 2024) पोंगल का तीसरा दिन है, जिसे मट्टू पोंगल (Mattu Pongal) के तौर पर मनाया जाता है. दरअसल, धान की फसल कटने की खुशी में किसानों द्वारा इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, जो मुख्य रूप से सूर्यदेव और इंद्रदेव को समर्पित पर्व है. ऐसी मान्यता है कि पोंगल के दौरान सूर्यदेव और इंद्रदेव की पूजा करने से किसानों पर साल भर उनकी कृपा बनी रहती है, यही वजह है कि किसान अच्छी बारिश और अच्छी फसल की कामना से सूर्यदेव और इंद्रदेव की पूजा करते हैं. उत्सव के तीसरे दिन मट्टू पोंगल मनाया जाता है और इस दिन बैल की पूजा की जाती है.
मट्टू बैल को कहा जाता है, जिसका संबंध भगवान शिव के वाहन नंदी से है, इसलिए पोंगल का तीसरा दिन बैलों को समर्पित होता है. किसानों के जीवन में बैलों का महत्वपूर्ण योगदान होता है, इसलिए मट्टू पोंगल के दिन किसान उनकी पूजा करते हैं. इसके साथ ही इस अवसर पर अपनों को शानदार विशेज, मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, एचडी इमेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और वॉलपेपर्स के जरिए मट्टू पोंगल की हार्दिक बधाई दी जाती है.
1- मट्टू पोंगल की शुभकामनाएं
2- मट्टू पोंगल की हार्दिक बधाई
3- हैप्पी मट्टू पोंगल
4- मट्टू पोंगल 2024
5- शुभ मट्टू पोंगल
गौरतलब है कि मट्टू पोंगल के दिन बैलों को स्नान करवाकर उन्हें तैयार किया जाता है. किसान अपने बैलों की सींग पर तेल लगाते हैं और उन्हें सुंदर वस्त्र पहनाकर उनके गले में नई घंटियां बांधी जाती हैं. बैलों के अलावा इस दिन पशु धन के तौर पर गाय और उसके बछड़े की भी पूजा की जाती है. बैलों और पशु धन की पूजा करने के बाद उन्हें चावल, गन्ना, हल्दी और अदरक जैसी चीजें खिलाई जाती हैं. इसके साथ ही इस पर्व की शुभता बढ़ाने के लिए लोग अपने घरों के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाते हैं.