छत्रपति संभाजी महाराज को शिवाजी महाराज की तरह शौर्य और बहादुरी का प्रतीक माना जाता था, जो बचपन से ही युद्ध कौशल और कूटनीति में दक्ष थे. उन्होंने औरंगजेब से करीब 120 युद्ध किए और हर युद्ध में औरंगजेब को हार का सामना करना पड़ा था. छत्रपति संभाजी महाराज राज्याभिषेक दिन की आप इन मराठी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
...