Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस को बनाएं खास, WhatsApp, Facebook, X और Instagram में Profile Picture पर राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ लगाकर मनाएं जश्न
राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा (Photo Credits: File Image)

Tiranga Profile Picture On Social Media For Republic Day 2024:  भारत में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जाता है. दरअसल, भारत की आजादी के बाद 26 नवबंर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा संविधान (Indian Constitution) को अपनाया गया था और 26 जनवरी 1950 को यह लागू हुआ था, इसलिए इसे गणतंत्र दिवस यानी रिपब्लिक डे के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है. इस साल 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. इस बार गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन को आमंत्रित किया गया है. गणतंत्र दिवस पर राजधानी नई दिल्ली में राजपथ पर गणतंत्र दिवस समोराह का आयोजन किया जाता है. इस दिन कर्तव्य पथ यानी राजपथ पर भव्य परेड (Republic Day Parade) निकाली जाती है, जिसके जरिए भारत की विविधता में एकता और इसकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखाई जाती है. रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित यह परेड राष्ट्रपति भवन से होते हुए इंडिया गेट तक पहुंचती है.

गणतंत्र दिवस हर हिंदुस्तानी के लिए बेहद खास दिन है, इसलिए इस दिन हर कोई भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलाम करता है. इस अवसर पर लोग तिरंगे को फहराकर उसकी आन, बान और शान को सलामी देते हैं. इसके साथ ही लोग इसका जश्न मनाने के लिए अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर तिरंगे को प्रोफाइल पिक्चर बनाते हैं. ऐसे में गणतंत्र दिवस पर आप भी वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स पर इस तरह से तिरंगे को डीपी पर लगाकर सही मायने में इस दिन को यादगार बना सकते हैं.

गणतंत्र दिवस पर अगर आपको अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर पर तिरंगा लगाना है तो यहां हम आपको इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं. किसी भी सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर को 'तिरंगे झंडे' में बदलने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन पर इंटरनेट ब्राउजर से तिरंगे की एचडी क्वालिटी वाली तस्वीर डाउनलोड करनी होगी, फिर उसे इस तरह से आप अपनी डीपी पर लगा सकते हैं. यह भी पढ़ें: Republic Day 2024: कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल शुरू, कड़ाके की ठंड में जवानों का जोश दिखा हाई

राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा'

तिरंगा (Photo: File Image)

वॉट्सऐप पर तिरंगा प्रोफाइल पिक्चर

  • अपने डिवाइस पर वॉट्सऐप एप्लिकेशन खोलें.
  • स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में तीन-बिंदु वाले आइकन पर क्लिक करें और सेटिंग्स पर टैप करें
  • अपनी तस्वीर पर टैप करें जो एक सर्कल में सबसे बाएं कोने में दिखाई देगी
  • अब आप WhatsApp DP Change करने के लिए Camera Icon पर टैप कीजिए.
  • गैलेरी का ऑप्शन चुनें. यहां से आप प्रोफाईल के लिए सेलेक्ट डाउनलोड की हुई 'तिरंगे' की तस्वीर को चुनें.
  • अब Done पर टैप करें. आपकी प्रोफाइल पिक्चर अपडेट हो जाएगी.

 फेसबुक पर तिरंगा प्रोफाइल पिक्चर

  • अपने फेसबुक प्रोफाइल को खोलें या लॉगिन करें
  • दाईं ओर अपनी तस्वीर वाले आइकॉन पर टैप करें.
  • यहां एडिट प्रोफाइल पर जाकर प्रोफाइल पिक्चर ऑप्शन को चुनें,
  • गैलरी से तस्वीर चुनें और उसे अपडेट करें.

राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Republic Day 2024: राष्ट्रीय राजधानी के हवाई क्षेत्र में 19 जनवरी से 11 दिन तक पाबंदी

इंस्टाग्राम पर तिरंगा प्रोफाइल पिक्चर

  • अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाएं और 'अपने यूजर नेम के आगे एडिट प्रोफाइल पर टैप करें.'
  • फोटो पर टैप कर 'कैमरा रोल' से विकल्प चुनें.
  • गैलरी से तस्वीर चुनें और सेव करें.

एक्स पर तिरंगा प्रोफाइल पिक्चर

  • ट्विटर ऐप खोलें और सबसे नीचे 'प्रोफाइल' विकल्प पर क्लिक करें
  • प्रोफाइल पिक्चर के बाद सबसे ऊपर दाईं ओर एडिट प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करें
  • गैलरी से फोटो चुनें, क्रॉप करें और फोटो सेव करें.

राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा (Photo Credits: File Image)

बहरहाल, आप इन बताए गए आसान तरीकों की मदद से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर बना सकते हैं. गौरतलब है कि 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिलने के बाद भी देश में एक स्थायी संविधान नहीं था, इसके लिए 29 अगस्त 1947 को स्थायी संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए एक समिति नियुक्त की गई, जिसके अध्यक्ष डॉ. बी.आर. आंबेडकर थे. पूरा संविधान तैयार करने में 2 साल, 11 महीने और 18 दिन लगे थे. भारतीय संविधान 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हुआ था, जबकि इसके ठीक दो महीने बाद 26 जनवरी 1950 को संविधान देश में लागू किया गया.