Republic Day 2024: कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल शुरू, कड़ाके की ठंड में जवानों का जोश दिखा हाई
Republic Day Parade Rehearsals | ANI

नई दिल्ली: हर साल की तरह इस साल भी कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) का जश्न बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां शुरू हो गई हैं. मंगलवार सुबह दिल्ली के कर्तव्य पथ पर जवानों ने घनी धुंध के बीच रिहसर्ल की. 26 जनवरी 2024 को होने वाली परेड को खास और भव्य बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. कड़ाके की ठंड में जवानों का जोश हाई है. कोहरे के दौरान चाहे विजिबिलिटी भी काफी कम है लेकिन जवान अपनी तैयारियों में जुटे हैं. गणतंत्र दिवस का निमंत्रण पाकर खुश हुए फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों, कहा- भारत के साथ मिलकर मनाएंगे जश्न.

देश इस बार अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. गणतंत्र दिवस की परेड के लिए तैयारियां काफी पहले से ही शुरू हो जाती हैं, ताकि कार्यक्रम भव्य हो. भारत अपने गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए हर साल वैश्विक नेताओं को आमंत्रित करता है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड में मुख्य अतिथि होंगे. इसी के साथ वह इस प्रतिष्ठित वार्षिक समारोह की शोभा बढ़ाने वाले छठे फ्रांसीसी नेता बन जाएंगे.

देखें Video

विदेश मंत्रालय ने बताया कि मैक्रों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर भारत की यात्रा पर आएंगे. समारोह में मैक्रों की शिरकत की पुष्टि होने के बाद पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, हम 75वें गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में आपका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं. हम भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी और लोकतांत्रिक मूल्यों में साझा विश्वास का भी जश्न मनाएंगे.” मैक्रों ने पीएम मोदी को जवाब देते हुए लिखा, “निमंत्रण देने के लिए बहुत शुक्रिया मेरे प्रिय मित्र नरेंद्र मोदी. मैं आपके साथ भारत का गणतंत्र दिवस मनाउंगा.”

भारत ने इस अवसर पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को आमंत्रित किया था, लेकिन उन्होंने जनवरी, 2024 में यहां आने में असमर्थता जतायी.