French President Thanks To India: भारत ने फ्रांस के राष्ट्रपति को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए न्योता दिया था. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का निमंत्रण मिलने पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों काफी खुश हैं. उन्होंने अपनी इस खुशी का इजहार किया है.
मैक्रों ने X पर लिखा, "मेरे प्रिय मित्र नरेंद्र मोदी, आपके निमंत्रण के लिए दिल से धन्यवाद. भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने का सम्मान पाकर मैं बेहद खुश हूं. भारत और फ्रांस के बीच मजबूत मैत्री तथा साझेदारी को दर्शाता है." Imran Khan Gets Bail: सरकारी गोपनीय दस्तावेज लीक मामले में पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान और उनके करीबी कुरैशी को बड़ी राहत, मिली जमानत
उन्होंने आगे लिखा, "भारत के लोकतंत्र और इसकी समृद्ध संस्कृति का जश्न मनाने के लिए 26 जनवरी को आपके साथ मौजूद रहने को लेकर मैं उत्साहित हूं. यह न केवल भारत के लिए, बल्कि दोनों देशों के संबंधों के लिए भी एक खास अवसर होगा."
Thank you for your invitation, my dear friend @NarendraModi. India, on your Republic Day, I’ll be here to celebrate with you!
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) December 22, 2023
मैक्रों ने कहा, "मुझे इस सम्मान के लिए एक बार फिर से धन्यवाद. फ्रांस और भारत के बीच मित्रता को और मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करने को लेकर मैं आशावादी हूं. भारत में आपसे मिलने का इंतजार रहेगा!"
इमैनुएल मैक्रों का यह पत्र फ्रांस और भारत के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों की मजबूती को दर्शाता है. 2016 में फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बाद फ्रांस के किसी शीर्ष नेता का गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रण स्वीकार करना एक महत्वपूर्ण कदम है. इस मौके पर, उम्मीद की जाती है कि दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार, सांस्कृतिक सहयोग पर महत्वपूर्ण चर्चा हो और साझेदारी को और मजबूती मिलेगी.