Makar Sankranti 2019 Wishes: मकर संक्रांति पर अपने प्रियजनों को भेजें ये WhatsApp Stickers, SMS, Facebook मैसेजेस और दें इस पर्व की शुभकामनाएं

मकर संक्रांति के इस खास मौके पर लोग एक-दूसरे को तिलगुड़ से बने लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराते हैं. इसके अलावा पड़ोसियों, रिश्तेदारों और दोस्तों को फोन पर मैसेजेस भेजकर इस पर्व की शुभकामनाएं भी देते हैं.

Close
Search

Makar Sankranti 2019 Wishes: मकर संक्रांति पर अपने प्रियजनों को भेजें ये WhatsApp Stickers, SMS, Facebook मैसेजेस और दें इस पर्व की शुभकामनाएं

मकर संक्रांति के इस खास मौके पर लोग एक-दूसरे को तिलगुड़ से बने लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराते हैं. इसके अलावा पड़ोसियों, रिश्तेदारों और दोस्तों को फोन पर मैसेजेस भेजकर इस पर्व की शुभकामनाएं भी देते हैं.

त्योहार Anita Ram|
Makar Sankranti 2019 Wishes: मकर संक्रांति पर अपने प्रियजनों को भेजें ये WhatsApp Stickers, SMS, Facebook मैसेजेस और दें इस पर्व की शुभकामनाएं
मकर संक्रांति 2019 (File Image)

Makar Sankranti 2019 Wishes: मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. सूर्य (Surya) के उत्तरायण (Uttarayan) के इस पर्व को देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग नामों से मनाया जाता है. इस दिन दान और स्नान का विशेष महत्व बताया जाता है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, इस दिन से दिन लंबे होने लगते हैं और रातें छोटी होने लगती हैं. इसी दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं, इसलिए इस दिन तिल और गुड़ (TilGul) का सेवन करना बेहद शुभ माना जाता है.

इसके अलावा लोग इस दिन पड़ोसियों, रिश्तेदारों और दोस्तों को फोन पर मैसेजेस भेजकर इस पर्व की शुभकामनाएं भी देते हैं. यहां हम खास आपके लिए लेकर आए हैं WhatsApp Stickers, SMS, Facebook मैसेजेस जिन्हें भेजकर आप हर किसी को हैप्पी मकर संक्रांति कह सक सकते हैं.

1- सूरज की राशि बदलेगी,

कुछ का नसीब बदलेगा,

यह साल का पहला पर्व होगा,

जो सबके जीवन को खुशियों से भर देगा.

हैप्पी मकर संक्रांति 2019.

(File Image)

2- ठंड की इस सुबह पड़ेगा हमें नहाना,

मकर संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना,

इस दिन जमकर आसमान में पतंग है उड़ाना,

हम सभी को तिल-गुड़ के लड्डू मिलकर है खाना.

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें: Happy Lohri 2019 Wishes: आज है लोहड़ी का त्योहार, इन प्यार भरे मैसेजेस को WhatsApp E0%A5%87+WhatsApp+Stickers%2C+SMS%2C+Facebook+%E0%A4%AE%E0%A5%88%E0%A4%B8%E0%A5%87%E0%A4%9C%E0%A5%87%E0%A4%B8+%E0%A4%94%E0%A4%B0+%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%82+%E0%A4%87%E0%A4%B8+%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B5+%E0%A4%95%E0%A5%80+%E0%A4%B6%E0%A5%81%E0%A4%AD%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%8F%E0%A4%82', 900, 500);" href="javascript:void(0);" title="Share on Facebook">

त्योहार Anita Ram|
Makar Sankranti 2019 Wishes: मकर संक्रांति पर अपने प्रियजनों को भेजें ये WhatsApp Stickers, SMS, Facebook मैसेजेस और दें इस पर्व की शुभकामनाएं
मकर संक्रांति 2019 (File Image)

Makar Sankranti 2019 Wishes: मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. सूर्य (Surya) के उत्तरायण (Uttarayan) के इस पर्व को देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग नामों से मनाया जाता है. इस दिन दान और स्नान का विशेष महत्व बताया जाता है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, इस दिन से दिन लंबे होने लगते हैं और रातें छोटी होने लगती हैं. इसी दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं, इसलिए इस दिन तिल और गुड़ (TilGul) का सेवन करना बेहद शुभ माना जाता है.

इसके अलावा लोग इस दिन पड़ोसियों, रिश्तेदारों और दोस्तों को फोन पर मैसेजेस भेजकर इस पर्व की शुभकामनाएं भी देते हैं. यहां हम खास आपके लिए लेकर आए हैं WhatsApp Stickers, SMS, Facebook मैसेजेस जिन्हें भेजकर आप हर किसी को हैप्पी मकर संक्रांति कह सक सकते हैं.

1- सूरज की राशि बदलेगी,

कुछ का नसीब बदलेगा,

यह साल का पहला पर्व होगा,

जो सबके जीवन को खुशियों से भर देगा.

हैप्पी मकर संक्रांति 2019.

(File Image)

2- ठंड की इस सुबह पड़ेगा हमें नहाना,

मकर संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना,

इस दिन जमकर आसमान में पतंग है उड़ाना,

हम सभी को तिल-गुड़ के लड्डू मिलकर है खाना.

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें: Happy Lohri 2019 Wishes: आज है लोहड़ी का त्योहार, इन प्यार भरे मैसेजेस को WhatsApp और Facebook के जरिए भेजकर दें अपनों को बधाईयां

(File Image)

3- तिल हम हैं और गुड़ आप,

मिठाई हम हैं और मिठास आप,

साल का पहला त्योहार लाया खुशियां अपार,

पूरे हो आपके दिल के सभी अरमान.

मुबारक को आपको मकर संक्रांति का यह त्योहार.

(File Image)

4- पतंगों का नशा,

मांझे की धार और सर्दी की मार,

फिर भी दिल है बेकरार,

मुबारक हो आपको पतंगों का त्योहार.

हैप्पी मकर संक्रांति.

(File Image)

5- मंदिर की घंटी, आरती की थाली,

नदी किनारे सूरज की लाली,

जिंदगी में आए खुशियों की बहार,

मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार. यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2019: देशभर में अलग-अलग नामों से मनाया जाता है मकर संक्रांति का त्योहार, जानें इससे जुड़ी दिलचस्प परंपराएं

(File Image)

3- तिल हम हैं और गुड़ आप,

मिठाई हम हैं और मिठास आप,

साल का पहला त्योहार लाया खुशियां अपार,

पूरे हो आपके दिल के सभी अरमान.

मुबारक को आपको मकर संक्रांति का यह त्योहार.

(File Image)

4- पतंगों का नशा,

मांझे की धार और सर्दी की मार,

फिर भी दिल है बेकरार,

मुबारक हो आपको पतंगों का त्योहार.

हैप्पी मकर संक्रांति.

(File Image)

5- मंदिर की घंटी, आरती की थाली,

नदी किनारे सूरज की लाली,

जिंदगी में आए खुशियों की बहार,

मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार. यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2019: देशभर में अलग-अलग नामों से मनाया जाता है मकर संक्रांति का त्योहार, जानें इससे जुड़ी दिलचस्प परंपराएं

(File Image)

6- मकर संक्रांति का पर्व शुभ हो आपके लिए,

रिश्ते में गुड़ बना रहे, तिल भर गम ना छू सके,

पतंगों-सा मन मेरा उड़ता रहे आपके लिए,

मेरे मन के आसमान में आपके प्रेम का उत्तरायन हो,

सतरंगी मकर संक्रांति का त्योहार हमारे लिए शुभ हो.

हैप्पी मकर संक्रांति.

(File Image)

7- मीठे गुड़ में मिल गए तिल,

उड़ी पतंग और खिल गए दिल,

हर दिन सुख और हर पल शांति,

मुबारक हो आपको ये मकर संक्रांति. यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2019: मकर संक्रांति पर करें ये खास उपाय, जीवन में तरक्की पाने की राह हो जाएगी आसान

(File Image)

बहरहाल, मकर संक्रांति के इस खास मौके पर आप भी अपने प्रियजनों को तिलगुड़ से बने लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराइए, पतंगबाजी का लुत्फ उठाइए और इन मैसेजेस के जरिए लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीजिए.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel Download ios app