Happy Lohri 2019 Wishes: आज है लोहड़ी का त्योहार, इन प्यार भरे मैसेजेस को WhatsApp और Facebook के जरिए भेजकर दें अपनों को बधाईयां
लोहड़ी की शुभकामनाएं (File Image)

Happy Lohri 2019 Wishes: मकर संक्रांति (Makar Sankranti) से एक दिन पहले पंजाब (Punjab) में लोहड़ी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. हर साल 13 जनवरी को यह त्योहार मनाया जाता है. इसका जश्न मनाने के लिए लोग रात में खुले आसमान के नीचे इकट्ठा होते हैं और लोहड़ी (Lohri) की अग्नि जलाकर उसमें मूंगफली, गजक, तिल, मक्का डालते हुए उसकी परिक्रमा करते हैं. इसके अलावा इस अग्नि में रबी की फसलों को अर्पित किया जाता है. मान्यता है कि लोहड़ी के दिन नई फल का भोग सबसे पहले भगवान को अर्पित किया जाता है और फिर रेवड़ी, मूंगफली, लावा और मक्के का सेवन किया जाता है.

शुभ मुहूर्त : इस साल लोहड़ी का शुभ मुहूर्त शाम 6 बजे का है. इस मुहूर्त पर ही लोहड़ी जलाई जाती है.

लोहड़ी का त्योहार आते ही लोग अपने दोस्तों, करीबी रिश्तेदारों और परिवार वालों को शुभकामनाएं भेजने के लिए इंटरनेट (Internet) पर अच्छे मैसेजेस तलाशने लगते हैं, ताकि वो लोहड़ी की शुभकामनाएं भेज सकें. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं लोहड़ी के प्यार भरे मैसेजेस जिन्हें आप वॉट्सऐप स्टिकर (WhatsApp Stickers), फेसबुक (Facebook) और एसएमएस (SMS) के जरिए भेजकर हर किसी को लोहड़ी की शुभकामनाएं (Lohri Wishes) दे सकते हैं.

1- एक सुबह नई सी,

कुछ धूप अब नहीं रहेंगे,

हम सब करेंगे पूजा पाठ,

खाएंगे तिल गुड़ के लड्डू साथ.

लोहड़ी की शुभकामनाएं.

(File Image)

2- मीठे गुड़ में मिल गया तिल,

उड़ी पतंग और खिल गया दिल,

आपके जीवन में आए हर दिन सुख और शांति.

विश यू अ हैप्पी लोहड़ी.

यह भी पढ़ें: Lohri Recipes 2019: मक्के की रोटी और सरसों के साग के बिना अधूरा है लोहड़ी का त्योहार, इस विधि से बनाएं यह लजीज पकवान

(File Image)

3- पॉपकॉर्न की खुशबू,

मूंगफली रेवड़ी की बहार,

थोड़ी सी मस्ती, अपनों का प्यार..

आपको मुबारक हो लोहड़ी का त्योहार.

(File Image)

4- दिल की खुशी और अपनों का प्यार,

मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार.

लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं.

(File Image)

5- मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास,

मक्के दी रोटी ते सरसों दा साग,

दिल की खुशी ते अपनया दा प्यार,

मुबारक हो तुम्हान्नु लोहड़ी दा त्योहार.

(File Image)

6- लोहड़ी की आग आपके जीवन को करे रोशन,

रेवड़ी और गजक आपके रिश्ते में लाए मीठापन,

मूंगफली और तिल आपके जीवन में लाए अच्छापन,

सफलता मिले ऐसे जैसे आकाश में उड़े पतंग.

आप सभी को लोहड़ी की हार्दिक बधाई. यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2019: देशभर में अलग-अलग नामों से मनाया जाता है मकर संक्रांति का त्योहार, जानें इससे जुड़ी दिलचस्प परंपराएं

(File Image)

7- फेर आ गई भंगड़े दी वारी,

लोहड़ी मनौन दी करो तियारी,

अग्ग दे कोल सारे आओ,

सुंदरिए मुंदरिए जोर नाल गाओ...

लोहड़ी दी आप ते आपदे पूरे परिवार नु बधाई.

(File Image)

गौरतलब है कि लोहड़ी के त्योहार को लेकर लोगों के मन में एक नया उत्साह रहता है और लोग साथ मिलकर लोहड़ी की आग में अपनी बुराइयों को जलाकर खुशियों के साथ झूमकर इस त्योहार को मनाते हैं. ऐसे में ये शुभकामना संदेश इस त्योहार की खुशियों में चार चांद लगा सकते हैं.