Makar Sankranti 2019: हिंदू धर्म में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के पर्व को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. इस बार मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा. इस दिन सूर्य (Surya) मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इस दिन स्नान और दान-पुण्य जैसे कार्यों का विशेष महत्व बताया जाता है. माना जाता है कि इस दिन पुण्य कार्यों को करने से इसका फल कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है. सूर्य का उत्तरायण होने के कारण इस पर्व को जीवन (Life) और प्रकृति (Nature) में बदलाव का कारक भी माना जाता है. इस दिन से दिन लंबे और रातें छोटी होने लगती हैं.
मान्यताओं के अनुसार, मकर संक्रांति से सभी प्रकार के शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है और इस दिन कुछ खास उपाय को आजमाकर बंद किस्मत के दरवाजे भी खोले जा सकते हैं. चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ उपाय (Remedies) जिन्हें मकर संक्रांति के दिन करने से जीवन में तरक्की (Success) पाने की राह आसान हो सकती है.
सूर्य देव की करें उपासना
मकर संक्रांति के दिन सूर्य का उत्तरायण होता है, इसलिए इस दिन सूर्य देव की उपासना की जाती है. इस बार मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को पड़ रहा है और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. ऐसे में अगर आप अपने जीवन में तरक्की पाने की राह को आसान बनाना चाहते हैं तो मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव को जल में तिल मिलाकर अर्घ्य दें, इससे उनकी कृपा प्राप्त होगी. यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2019: इस साल 14 नहीं 15 जनवरी को मनाया जाएगा मकर संक्रांति का पर्व, जानिए इसका धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व
तिल से बनी चीजों का सेवन
मकर संक्रांति के दिन भगवान सूर्य अपने पुत्र शनि के घर जाते हैं. इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं, इसलिए इस दिन तिल से बनी चीजों को खाना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन तिल से बनी चीजों को खाने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा प्राप्त होती है. इसके अलावा इस दिन खिचड़ी खाने से शनि और राहु का प्रकोप भी शांत होता है.
तिल के तेल से करें मालिश
तरक्की की राह में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए मकर संक्रांति के दिन तिल का दान करना चाहिए. इसके अलावा इस दिन तिल के तेल से मालिश करना भी शुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से बुरा समय दूर होता है और समाज में मान-सम्मान बढ़ता है. इसके अलावा इससे भगवान सूर्य भी प्रसन्न होते हैं. यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2019: देशभर में अलग-अलग नामों से मनाया जाता है मकर संक्रांति का त्योहार, जानें इससे जुड़ी दिलचस्प परंपराएं
स्नान और दान-पुण्य करें
मकर संक्रांति के दिन पवित्र नदी में स्नान करने से जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं. इसके साथ ही इस दिन गरीबों में कंबल, तिल, गर्म कपड़े, भोजन इत्यादि का दान करना शुभ माना जाता है. इसके अलावा काले तिल और उड़द की दाल का दान करने से शनि देव की कृपा प्राप्त होती है और तरक्की के मार्ग में आने वाला बाधाएं दूर होती हैं.