Maharana Pratap Jayanti 2022 Messages And Quotes: महाराणा प्रताप जयंती पर ये मैसेजेस और कोट्स GIF Images और HD Wallpapers के जरिए भेजकर दें शुभकामनाएं
Maharana Pratap Jayanti 2022 (Photo Credits: File Image)

Maharana Pratap Jayanti 2022 Messages And Quotes: महाराणा प्रताप (1568-1597 C.E.) राजस्थान, मेवाड़ के एक हिंदू राजपूत राजा थे. महाराणा प्रताप राजपूतों के सिसोदिया वंश के थे. उनकी बहादुरी और साहस के लिए राजस्थान में कई शाही परिवारों द्वारा उन्हें सम्मानित और पूजा जाता है. ऐतिहासिक अभिलेखों के अनुसार, महाराणा प्रताप का जन्म जूलियन कैलेंडर के अनुसार 9 मई, 1540 को हुआ था. लेकिन हिन्दू कैलेंडर के अनुसार उनका जन्मदिन 2 जून को मनाया जाता है. प्रोलेप्टिक ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार महाराणा प्रताप का जन्म 19 मई 1540 को हुआ था. यह भी पढ़ें: Maharana Pratap Jayanti Wishes 2022: महाराणा प्रताप जयंती पर ये हिंदी विशेज WhatsApp Stickers और HD Wallpapers के जरिए भेजकर दें शुभकामनाएं

हालाँकि, महाराणा प्रताप की जयंती हिंदू कैलेंडर के अनुसार या तो कोई जूलियन कैलेंडर का पालन करता है या ग्रेगोरियन कैलेंडर, महाराणा प्रताप की जयंती की हिंदू तिथि उसी दिन पड़ती है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार यह तृतीया, ज्येष्ठ, शुक्ल पक्ष, 1597 विक्रम संवत था जब महाराणा प्रताप का जन्म हुआ था. महाराणा प्रताप को अपने राज्य की रक्षा के लिए मुगल सम्राट अकबर के खिलाफ हल्दीघाटी की लड़ाई के लिए जाना जाता है. महाराणा प्रताप की जयंती पर हम आपके लिए ले आए कुछ हिंदी विशेज और कोट्स जिन्हें भेजकर आप बधाई दे सकते हैं.

1. भारत मां का ये वीर सपूत,

हर हिंदुस्तानी को प्यारा है,

कुंवर प्रताप जी के चरणों में,

शत-शत नमन हमारा है.

Maharana Pratap Jayanti 2022 (Photo Credits: File Image)

2. प्रताप के शौर्य की गाथा,

हर कोई सुनाएगा गाकर,

मातृभूमि भी धन्य हो गई,

प्रताप जैसा पुत्र पाकर.

महाराणा प्रताप जयंती की बधाई

Maharana Pratap Jayanti 2022 (Photo Credits: File Image)

3. ये संसार कर्मवीरो की ही सुनता है.

अतः अपने कर्म के मार्ग पर अडिग और प्रशस्त रहो.

महाराणा प्रताप जयंती की बधाई

Maharana Pratap Jayanti 2022 (Photo Credits: File Image)

4. हल्दीघाटी के युध्द ने मेरा सर्वस्व छीन लिया हो.

पर मेरी गौरव और शान और बढ़ा दिया.

महाराणा प्रताप जयंती की बधाई

Maharana Pratap Jayanti 2022 (Photo Credits: File Image)

5. झुके नही वह मुगलों से,

अनुबंधों को ठुकरा डाला…

मातृ भूमि की भक्ति का,

नया प्रतिमान बना डाला…

महाराणा प्रताप जयंती की बधाई

Maharana Pratap Jayanti 2022 (Photo Credits: File Image)

महाराणा प्रताप ने अपनी मां से ही युद्ध कौशल सीखा था. देश के इतिहास में दर्ज हल्दीघाटी का युद्ध आज भी पढ़ा जाता है. राजा महाराणा प्रताप और मुगल बादशाह अकबर के बीच लड़ा गया ये युद्ध बहुत ही विनाशकारी था. महाराणा प्रताप का जन्म महाराजा उदयसिंह एवं माता राणी जीवत कंवर के घर में हुआ था. उन्हें बचपन और युवावस्था में कीका नाम से भी पुकारा जाता था. ये नाम उन्हें भीलों से मिला था, जिनकी संगत में उन्होंने शुरुआती दिन बिताए थे. भीलों की बोली में कीका का अर्थ होता है 'बेटा'.