Maha Shivratri 2020 Wishes: महाशिवरात्रि पर इन भक्तिमय हिंदी WhatsApp Stickers, SMS, HD Images, Facebook Greetings, Messages, Wallpapers के जरिए शिव भक्तों को दें शुभकामनाएं
हैप्पी महाशिवरात्रि 2020 (Photo Credits: File Image)
Happy Maha Shivratri 2020 Wishes In Hindi: शिव भक्तों के लिए महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) का पर्व बेहद खास और महत्वपूर्ण होता है. इस साल देवों के देव महादेव (Mahadev) की आराधना का यह पावन पर्व 21 फरवरी को मनाया जाएगा. वैसे तो हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि (Shivratri) होती है, लेकिन फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाने वाली शिवरात्रि को महाशिवरात्रि के तौर पर मनाया जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि को भगवान शिव (Lord Shiva) अपने भक्तों की समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति करने के लिए धरती पर आते हैं. कहा जाता है फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था, इसलिए इसे महाशिवरात्रि के तौर पर मनाया जाता है.

महाशिवरात्रि के त्योहार को देशभर में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है और इस दिन तमाम शिवभक्त भगवान शिव के मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना करते हैं. इस दिन लोग एक-दूसरे को भक्तिमय संदेशों के माध्यम से महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भी देते हैं. आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और तमाम शिवभक्तों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकें, इसलिए हम लेकर आए हैं शानदार भक्तिमय हिंदी मैसेज, ग्रीटिंग्स, विशेज, वॉलपेपर्स, फोटो एसएमएस, जीआईएफ इमेजेस, कोट्स जिन्हें आप सोशल मीडिया के जरिए भेज सकते हैं.

1- शिव की महिमा अपार,

शिव करते सबका उद्धार,

उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे,

और जीवन में आए खुशियां हजार.

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2020: कब है महाशिवरात्रि! जानें शिवजी के जन्म का रहस्य, महाशिवरात्रि मनाने के कारण, पूजा विधान, एवं शुभ मुहूर्त!

हैप्पी महाशिवरात्रि 2020 (Photo Credits: File Image)

2- शिव की शक्ति से,

शिव की भक्ति से,

खुशियों की बहार मिले,

महादेव की कृपा से,

आपको अपनों का प्यार मिले.

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.

हैप्पी महाशिवरात्रि 2020 (Photo Credits: File Image)

3- ॐ में ही आस्था,

ॐ में ही विश्वास,

ॐ में ही शक्ति,

ॐ में ही सारा संसार,

ॐ से होती है अच्छे दिन की शुरुआत,

बोलो ॐ नमः शिवाय...

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

हैप्पी महाशिवरात्रि 2020 (Photo Credits: File Image)

4- पी के भांग जमा लो रंग,

जिंदगी बीते खुशियों के संग,

लेकर नाम शिव भोले का,

दिल में भर लो महाशिवरात्रि की उमंग.

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Maha Shivratri 2020: महाशिवरात्रि कब है? जानें पूजा-विधि, शुभ मुहूर्त, शिव-मंत्र एवं प्रचलित कथाएं

हैप्पी महाशिवरात्रि 2020 (Photo Credits: File Image)

5- शिव की ज्योति से नूर मिलता है,

भक्तों के दिलों को सुकूून मिलता है,

महादेव के द्वार जो भी आता है,

उन्हें मनचाहा फल जरूर मिलता है.

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

हैप्पी महाशिवरात्रि 2020 (Photo Credits: File Image)

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बेलपत्र, फल, फूल, धतूरा, दूध, गन्ने का रस, गंगाजल और भस्म इत्यादि से शिवलिंग का अभिषेक किया जाता है. इस बार महाशिवरात्रि पर बेहद शुभ संयोग बन रहे हैं. इसे सर्वार्थ सिद्धि के साथ ही साधना सिद्धि के लिए भी बेहद खास माना जा रहा है.