Maghi Purnima 2020: माघी पूर्णिमा पर प्रयागराज में लगभग 25 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में लगाई डूबकी
माघी पूर्णिमा 2020, (फोटो क्रेडिट्स: ANI)

Maghi Purnima 2020: माघी पूर्णिमा के अवसर पर आज यानी 9 फरवरी को प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पवित्र गंगा में डूबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग चुकी हैं. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार पूर्णिमा के दिन माघ में पड़ता है. यह त्योहार जनवरी या फरवरी महीने में पड़ता है. प्रशासन के अनुसार, लगभग 25 लाख भक्त संगम पर माघी पूर्णिमा के अवसर पर पवित्र स्नान करेंगे. सुबह से ही घंटो तक लोग स्नान घाटों पर भारी संख्या में जमा हो रहे हैं. भक्तों के स्नान के लिए आठ घाट बनाए गए हैं, जिन्हें "माघ नक्षत्र" (Magha Nakshatra) भी कहा जाता है.

आस्था की डुबकी लगाने के लिए भक्तों की भारी भीड़ संगम पर पहुंची है. संगम में डुबकी लगाने के बाद, भक्तों ने नदी के किनारे माघ मेले का भी आनंद लिया. यह पवित्र स्नान महीने भर के "कल्पवास" के अंत के साथ भी होता है, जहां लोग संगम के पास टेंट में रहते हैं. माघी पूर्णिमा स्नान पर्व को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यह भी पढ़ें: Paush Purnima 2020: पौष पूर्णिमा पर गंगा स्नान व दान करने से होती है मोक्ष की प्राप्ति, जानें शुभ मुहूर्त, व्रत विधि और महत्व

देखें ट्वीट:

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माघी पूर्णिमा पर भगवान विष्णु गंगाजल में निवास करते हैं, इसलिए आज के लिए गंगानदी में स्नान करना काफी फलदायी होता है. इस दिन दान पुण्य का भी बड़ा महत्व है, स्नान के बाद लोग दान पुण्य करते हैं. इस दिन देवता भी रूप बदलकर गंगा स्नान के लिए प्रयाग आते हैं.