Magha Gupta Navratri 2025 Messages: हैप्पी माघ गुप्त नवरात्रि! अपनों को इन हिंदी WhatsApp Wishes, GIF Greetings, Quotes के जरिए दें बधाई
माघ गुप्त नवरात्रि 2025 (Photo Credits: File Image)

Magha Gupta Navratri 2025 Messages in Hindi: हिंदू धर्म में मां दुर्गा की उपासना का विशेष महत्व बताया जाता है, इसलिए मातारानी के तमाम भक्त नवरात्रि (Navratri) के दौरान पूरे नौ दिनों तक देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना करते हैं. देवी भागवत पुराण में मां दुर्गा (Maa Durga) की पूजा के लिए साल में मनाई जाने वाली चार नवरात्रियों का उल्लेख मिलता है, जिनमें से चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि को देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है, जबकि माघ और आषाढ़ मास में मनाई जाने वाली नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri) कहा जाता है, जिसे तांत्रिकों, अघोरियों और सद्धियों की प्राप्ति की इच्छा रखने वालों के लिए विशेष माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि गुप्त नवरात्रि के दौरान तांत्रिक और अघोरी सिद्धियों की प्राप्ति के लिए पूरे नौ दिन तक दस महाविद्याओं की उपासना करते हैं. इस साल 30 जनवरी 2025 से माघ मास के गुप्त नवरात्रि (Magh Gupt Navratri) की शुरुआत हो रही है, जबकि इसका समापन 7 फरवरी 2025 को होगा.

हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ गुप्त नवरात्रि माघ शुक्ल प्रतिपदा से शुरु होती है और माघ शुक्ल नवमी को इसका समापन होता है. तांत्रिकों और साधुओं के अलावा देवी दुर्गा और दस महाविद्याओं की कृपा प्राप्त करने के लिए गृहस्थ और आम लोग भी गुप्त नवरात्रि में पूजा-पाठ कर सकते हैं. इसके साथ ही इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स को भेजकर अपनों से हैप्पी माघ गुप्त नवरात्रि कह सकते हैं.

1- आया है मां दुर्गा का त्योहार,
मां आप और आपके परिवार पर...
सदा अपनी कृपा बनाए रखें,
नवरात्रि के पावन पर्व पर यही दुआ है हमारी.
हैप्पी माघ गुप्त नवरात्रि

माघ गुप्त नवरात्रि 2025 (Photo Credits: File Image)

2- मां की आराधना का पर्व है,
मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का पर्व है,
भक्ति का दीप दिल में जलाने का पर्व हैं
हैप्पी माघ गुप्त नवरात्रि

माघ गुप्त नवरात्रि 2025 (Photo Credits: File Image)

3- क्या है पापी क्या है घमंडी,
मां के दर पर शीश झुकाते हैं सभी,
मिलता है चैन मैया दर पर तेरे,
झोली मुरादों की भरकर जाते हैं सभी,
हैप्पी माघ गुप्त नवरात्रि

माघ गुप्त नवरात्रि 2025 (Photo Credits: File Image)

4- मां भरती हैं झोली खाली,
मां अंबे वैष्णो वाली,
मां संकट हरने वाली,
मां विपदा मिटाने वाली,
मां के सभी भक्तों को...
हैप्पी माघ गुप्त नवरात्रि

माघ गुप्त नवरात्रि 2025 (Photo Credits: File Image)

5- माता आई है, खुशियों के भंडार लाई हैं,
सच्चे दिल से मांग कर तो देखो,
मां की तरफ से कभी ना नहीं होगी,
प्रेम से बोलो जय माता दी.
हैप्पी माघ गुप्त नवरात्रि

माघ गुप्त नवरात्रि 2025 (Photo Credits: File Image)

ऐसा माना जाता है कि गुप्त नवरात्रि में तांत्रिक क्रियाएं की जाती हैं और तांत्रिक सिद्धियों के लिए इस नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों के साथ दस महाविद्याओं की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा और दस महाविद्याओं की पूजा को गुप्त रखना चाहिए, इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है. गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों के अलावा दस महाविद्याओं की उपासना करने से जीवन में आ रही समस्त समस्याओं से निजात मिलती है और उनकी कृपा से भक्तों के सारे मनोरथ सिद्ध होते हैं.