कोजागरी पूर्णिमा के इन हिंदी Wishes, Quotes, WhatsApp Messages, Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
इस साल 06 अक्टूबर 2025 को कोजागरी पूर्णिमा यानी शरद पूर्णिमा का त्योहार मनाया जा रहा है. कोजागरी पूर्णिमा को लेकर कहा जाता है कि यह साल की वो पावन रात्रि होती है, जब चांद की चांदनी धरती पर अमृत के समान होती है और चांद धरती से बेहद करीब होता है. इस रात मां लक्ष्मी धरती पर विचरण करते हुए भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करती हैं, इसलिए इस रात उनकी पूजा की जाती है.