Kojagiri Purnima 2020 HD Images: कोजागरी पूर्णिमा की दें अपनों को बधाई, भेजें ये खूबसूरत हिंदी GIF Greetings, WhatsApp Status, Wallpapers, Facebook Messages और Photos
कोजागरी पूर्णिमा 2020 (Photo Credits: File Image)

Kojagiri Purnima 2020 Greetings & Images in Hindi: शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) का पावन पर्व कल यानी शुक्रवार (30 अक्टूबर 2020) को मनाया जा रहा है. इस पर्व को धन और ऐश्वर्य की देवी लक्ष्मी (Maa Lakshmi) के प्राकट्य दिवस के रूप में मनाया जाता है. माना जाता है कि आश्विन मास की पूर्णिमा तिथि को माता लक्ष्मी का प्राकट्य हुआ था. शरद पूर्णिमा को कोजागरी पूर्णिमा (Kojagiri Purnima), कौमुदी पूर्णिमा (Kaumudi Purnima) और रास पूर्णिमा (Raas Purnima) जैसे विभिन्न नामों से भी जाना जाता है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखकर मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करने पर उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है और आर्थिक परेशानियों से निजात मिलती है. शरद पूर्णिमा का चांद अन्य सभी पूर्णिमाओं की तुलना में बेहद सुंदर और आकर्षक नजर आता है. इतना ही नहीं मान्यता तो यह भी है कि इस रात भगवान कृष्ण (Lord Krishna) ने राधा रानी (Radha) और गोपियों के संग महारास रचाया था.

कोजागरी पूर्णिमा को सभी पूर्णिमाओं में उत्तम और शुभ फलदायी माना जाता है. कोजागरी पूर्णिमा का उत्सव हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है. आप इस पर्व को धूमधाम से सेलिब्रेट करने के साथ ही अपनों को इन खूबसूरत ग्रीटिंग्स, इमेजेस, जीआईएफ, वॉट्सऐप स्टेटस, एचडी वॉलपेपर्स, फेसबुक मैसेजेस और फोटोज को भेजकर कोजागरी पूर्णिमा की बधाई दे सकते हैं.

1- कोजागरी पूर्णिमा 2020

कोजागरी पूर्णिमा 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Sharad Purnima 2020 Wishes & Photos: शरद पूर्णिमा पर प्रियजनों को इन हिंदी WhatsApp Stickers, HD Images, Facebook Messages, GIF Greetings, Wallpapers के जरिए दें बधाई

2- कोजागरी पूर्णिमा 2020

कोजागरी पूर्णिमा 2020 (Photo Credits: File Image)

3- कोजागरी पूर्णिमा 2020

कोजागरी पूर्णिमा 2020 (Photo Credits: File Image)

4- कोजागरी पूर्णिमा 2020

कोजागरी पूर्णिमा 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Kojagiri Purnima 2020 Mehndi Designs: कोजागरी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अपने हाथों और पैरों पर रचाएं लेटेस्ट हेना पैटर्न मेहंदी, देखें आकर्षक और सुंदर डिजाइन (Watch Video)

5- कोजागरी पूर्णिमा 2020

कोजागरी पूर्णिमा 2020 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि शरद पूर्णिमा की रात मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ ही खीर बनाकर चांद की रोशनी में रखी जाती है. मान्यता है कि इस रात चंद्रमा सोलह कलाओं से परिपूर्ण होते हैं और आसमान से धरती पर अमृत की वर्षा होती है. चांद की रोशनी में खीर को रखने में उसमें अमृत के अंश मिल जाते हैं, जिसे प्रसाद रूप में ग्रहण करने से व्यक्ति को आर्थिक संपन्नता, अच्छी सेहत और सुख-समृद्धि मिलती है. शरद पूर्णिमा को रात्रि जागरण कर भजन-कीर्तन करना, ब्राह्मण भोजन कराना और दान-पुण्य करना उत्तम माना गया है.