Karwa Chauth 2019 Puja Samagri: देशभर में आज सौभाग्य का पर्व करवा चौथ (Karwa Chauth) मनाया जा रहा है. अधिकांश विवाहित महिलाएं (Married Women) अपने पति की लंबी उम्र और अच्छी सेहत के लिए करवा चौथ का व्रत करती हैं. सुबह सूर्योदय से पहले सरगी (Sargi) खाने के बाद महिलाएं दिनभर निर्जल व्रत रखती हैं और शाम को सोलह श्रृंगार करके महिलाएं भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश जी की पूजा करती हैं. इस दौरान करवा चौथ व्रत की कथा सुनी जाती है और पूजन के बाद चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाता है. फिर महिलाएं अपने पति के हाथों से जल पीकर अपना व्रत खोलती हैं. करवा चौथ का त्योहार हर साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है.
इस दिन महिलाएं चंद्रमा की पूजा करके अपने वैवाहिक जीवन में सुख और शांति की कामना करती हैं. मान्यता है कि चंद्रमा की पूजा करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य और सुखी दांपत्य जीवन का वरदान मिलता है. अगर आपने भी करवा चौथ का व्रत रखा है तो अपने पूजा की थाली में इन चीजों को जरूर शामिल करें, क्योंकि पूजा की इन सामग्रियों के बिना करवा चौथ की पूजा अधूरी मानी जाती है. यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2019 Moon Time: इस करवा चौथ शुभ संयोंग में निकलेगा चांद, जानें समय और पूजा मुहूर्त
करवा चौथ पूजा सामग्री-
मिट्टी का करवा और ढक्कन, तांबे या स्टील का लोटा, छलनी, दीपक, सिंदूर, फूल, फल, मेवे, नमकीन, मीठी मठरी, मिठाई, रोली, अक्षत, आटे का दीपक, धूप, अगरबत्ती, आठ पूरियों की अठावरी और हलवा इत्यादि.
गौरतलब है कि इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और दुल्हन की तरह सज-संवरकर करवा चौथ की पूजा करती हैं. रात में चंद्रमा के उदित हो जाने के बाद चंद्र को अर्घ्य देती हैं और चलनी की ओट से चांद का दीदार करती हैं. इसके बाद पति के हाथों से पानी पीकर अपना व्रत खोलती हैं.