Karwa Chauth 2019 Gift Ideas: करवा चौथ पर अपनी पत्नी को करें सरप्राइज, इन स्पेशल गिफ्ट्स के जरिए जताएं अपना प्यार
करवा चौथ 2019 गिफ्ट्स (Photo Credits: Pixabay)

Karwa Chauth 2019 Gift Ideas: विवाहित महिलाओं (Married Women) के लिए करवा चौथ (Karwa Chauth) का व्रत बहुत खास और पवित्र माना जाता है. इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जल व्रत रखती हैं और रात में चांद का दीदार करने के बाद अपने पति के हाथों से जल पीकर अपना व्रत खोलती हैं. इस बार अखंड सौभाग्य का पर्व करवा चौथ (Karwa Chauth 2019 Date) 17 अक्टूबर 2019 को पड़ रहा है. यह व्रत न सिर्फ महिलाओं के अखंड सौभाग्य का प्रतीक है, बल्कि इससे पति-पत्नी के संबंध और भी गहरे होते हैं. बदलते समय के साथ-साथ करवा चौथ मनाने का अंदाज भी बदल गया है. पहले जहां पत्नी से प्यार जाहिर करने के लिए पति भी इस दिन व्रत रखते थे तो वहीं अब पत्नी से प्यार जाहिर करने के लिए पति गिफ्ट्स Gifts) का सहारा लेने लगे हैं.

अगर आपकी पत्नी भी आपके लिए करवा चौथ का व्रत रखती है तो यह आपका फर्ज है कि आप उन्हें इस खास दिन कोई अच्छा सरप्राइज देकर अपना प्यार जाहिर करें. चलिए हम आपको बताते हैं कुछ स्पेशल गिफ्ट आइडियाज, ताकि आप कोई अच्छा सा गिफ्ट (Karwa Chauth Gift Ideas) अपनी पत्नी को देकर उनका दिल जीत सकें.

डिजाइनर साड़ी या ड्रेस

आप अपनी पत्नी को करवा चौथ के बेहद खास मौके पर कोई डिजाइनर साड़ी या फिर ड्रेस दे सकते हैं. अपनी पत्नी की पसंद जानने के लिए उनकी अलमारी पर एक नजर डाल लीजिए, ताकि आप उनकी पसंद के मुताबिक, कोई खूबसूरत सी ड्रेस या साड़ी खरीद सकें. यह भी पढ़ें: October 2019 Bank Holidays: अक्टूबर में पड़ रहे हैं दशहरा, दिवाली जैसे बड़े त्योहार, देखें इस महीने पड़नेवाली छुट्टियों की पूरी लिस्ट

सोने के गहने

अधिकांश महिलाएं सोने के गहनों की शौकीन होती हैं, इसलिए सोने का कोई गहना देना भी करवा चौथ पर एक बेहतरीन विकल्प है. अगर आप अपनी पत्नी से प्यार करते हैं तो उसे जाहिर करने में कंजूसी न दिखाएं और अपनी पत्नी के लिए कोई डिजाइनल गोल्ड ज्वेलरी जैसे- इयरिंग, अंगूठी, चूड़ी, कड़ा इत्यादि गिफ्ट कर सकते हैं.

लेटेस्ट स्मार्टफोन

इस डिजिटल युग में अधिकांश लोग बिना स्मार्टफोन के नहीं रह सकते हैं. अगर आपकी पत्नी का स्मार्टफोन पुराना हो गया है तो फिर करवा चौथ के दिन आप उन्हें कोई लेटेस्ट स्मार्टफोन भी गिफ्ट कर सकते हैं. यकीन मानिए इस गिफ्ट को देखकर आपकी पत्नी बहुत खुश हो जाएगी.

गिफ्ट वाउचर

आप अपनी पत्नी को करवा चौथ पर गिफ्ट देना चाहते हैं, लेकिन गिफ्ट को लेकर बहुत ज्यादा कंफ्यूज हैं तो आप उन्हें कोई गिफ्ट वाउचर दे सकते हैं. करवा चौथ पर अगर आप अपनी पत्नी को गिफ्ट वाउचर देंगे तो इससे वो अपनी जरूरत और पसंद के हिसाब से कोई भी चीज खरीद सकती हैं.

मेकअप किट

करवा चौथ पर महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और सज संवरकर इस दिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं. ऐसे में आप अपनी पत्नी को मेकअप गिफ्ट खरीदकर सरप्राइज दे सकते हैं. मेकअप किट का इस्तेमाल लगभग सभी महिलाएं करती हैं, इसलिए यकीनन यह गिफ्ट आपकी पत्नी को जरूर पसंद आएगा.

स्टाइलिश क्लच

अक्सर किसी शादी या पार्टी में जाने के लिए महिलाओं को क्लच की जरूरत पड़ती है. करवा चौथ के मौके पर आप अपनी पत्नी के लिए कोई स्टाइलिश क्लच गिफ्ट कर सकते हैं. बाजार में स्टाइलिश और खूबसूरत क्लच के कई विकल्प मौजूद हैं या फिर आप ऑनलाइन भी इस गिफ्ट को ऑर्डर कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2019: कब है करवा चौथ? जानें इससे जुड़ी पौराणिक कथा, महत्व और पूजा विधि

फूलों का गुलदस्ता

करवा चौथ के लिए अगर आपने पहले से अपनी पत्नी के लिए कोई सरप्राइज प्लान नहीं किया है तो ऐसे में फूलों का गुलदस्ता पत्नी को इंप्रेस करने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. इस दिन आप अपनी पत्नी को अपने बजट के हिसाब से फूलों का गुलदस्ता गिफ्ट कर सकते हैं.

बहरहाल, करवा चौथ पर दिए जाने वाले इन उपहारों की फेहरिस्त में से आप कोई भी गिफ्ट अपनी पत्नी के लिए खरीद सकते हैं और सौभाग्य के इस पर्व पर अपनी पत्नी को सरप्राइज देकर उनसे अपना प्यार जाहिर कर सकते हैं.