Kartik Purnima 2019 Wishes & HD Photos: आज हिंदू और सिख धर्म के लिए बेहद खास दिन है, क्योंकि आज देशभर में कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) और गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) मनाई जा रही है. कार्तिक महीने की पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान, दीपदान और दान का विशेष महत्व होता है. इस दिन गंगा नदी में स्नान करने से पूरे वर्ष भर गंगा नदी में स्नान करने जितना पुण्य प्राप्त होता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) ने मत्स्य के रूप में अपना पहला अवतार लिया था. इसके अलावा कहा जाता है कि इसी दिन भगवान शिव (Lord Shiva) ने त्रिपुरासुर का वध किया था, इसलिए इसे त्रिपुरी पूर्णिमा और गंगा स्नान के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन त्रिपुरासुर का वध होने की खुशी में देवताओं ने विजय दिवस मनाया जाता है, इसलिए कार्तिक पूर्णिमा को देव दीपावली भी कहा जाता है.
कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने के बाद दीपदान करने की परंपरा है. इस शुभ अवसर पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को इन शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, एचडी वॉलपेपर्स, जीआईएफ इमेजेस को भेजकर शुभकामनाएं दें.
1- कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: Kartik Purnima 2019: कार्तिक पूर्णिमा कब है? इस दिन गंगा स्नान और दीपदान से नष्ट होते हैं सारे पाप, जानें इसका महत्व
2- शुभ कार्तिक पूर्णिमा
3- हैप्पी कार्तिक पूर्णिमा
4- कार्तिक पूर्णिमा की हार्दिक बधाई
यह भी पढ़ें: Kartik Purnima 2019: कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है देव दीपावली, जानें शुभ मुहूर्त और इससे जुड़ी पौराणिक कथा
5- हैप्पी कार्तिक पूर्णिमा 2019
गौरतलब है कार्तिक पूर्णिमा का पर्व दीयों के त्योहार दीपावली के 15 दिन बाद मनाया जाता है. इस दिन माता गंगा की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन भगवान शिव की नगरी काशी (वाराणसी) के सभी गंगा घाटों को दीयों की रोशनी से गुलजार किया जाता है और कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है.