World Food Safety Day 2025 Quotes: रसोई से शुरू होती है खाद्य सुरक्षा क्रांति! सोशल मीडिया पर ऐसे प्रेरक कोट्स भेजकर नैतिकता का फर्ज निभाएं!
World Food Safety Day 2025 (Photo: File Image)

World Food Safety Day 2025 Quotes: खाद्य सुरक्षा हमारे जीवन, समाज और राष्ट्र की समग्र प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, तथा यह सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक व्यक्ति को पर्याप्त, सुरक्षित, और पौष्टिक भोजन मिले, जिससे वह स्वस्थ और सक्रिय जीवन जी सकें, इन्हीं उद्देश्य की पूर्ति हेतु संयुक्त राष्ट्र संघ ने विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस (World Food Safety Day) के रूप में मनाये जाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे हर देश की स्वीकृति मिलने के पश्चात 7 जून 2019 को पहली बार विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस मनाया गया. उद्देश्य स्पष्ट था कि दूषित भोजन से जुड़े जोखिमों के प्रति लोगों को जागरूकता करना और खाद्य श्रृंखला में जोखिमों को कम करने के उद्देश्य को प्रोत्साहित करना था. खाद्य सुरक्षा से हर व्यक्ति को संतुलित आहार मिल सकता है, जिससे कुपोषण, कमजोरी और बीमारी की संभावना कम रहती हैं, तथा बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है. इस दिवस को सफल बनाने हेतु अपने मित्र-परिजनों को प्रभावशाली कोट्स भेजकर इस पुनीत कार्य का हिस्सा बनें. यह भी पढ़ें: Chhatrapati Sambhaji Maharaj Jayanti 2025: छत्रपति संभाजी महाराज की जयंती पर अपने इष्ट-मित्रों को ये प्रेरक कोट्स भेजकर पुष्पांजलि अर्पित करें!

विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर कुछ प्रेरक कोट्स

* ‘भोजन केवल पेट भरने के लिए नहीं, जीवन संवारने के लिए भी होता है, इसलिए इसे सुरक्षित रखें.’

* ‘हर रसोई से शुरू होती है खाद्य सुरक्षा की क्रांति.’

* ‘मिलावट रहित भोजन एक मजबूत समाज की नींव है. आइए जागरूकता बढ़ाएं और सभी के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई करें.’

* ‘आइए हम अच्छे सार्वजनिक स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने, टिकाऊ कृषि का समर्थन करने और इस विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर अपने भविष्य के लिए एक सुरक्षित कल बनाने के लिए एक साथ आएं.’

* ‘हर भोजन पौष्टिक होना चाहिए, और स्वास्थ्य के लिए जोखिम पैदा नहीं करना चाहिए. साथ मिलकर, हम सभी के लिए सुरक्षित भोजन को एक वास्तविकता बना सकते हैं.’

* ‘खाद्य सुरक्षा विलासिता नहीं, एक निर्विवाद बुनियादी मानव अधिकार है. आइए सभी के लिए सुरक्षित, पौष्टिक भोजन सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करें.’

* ‘खेत से लेकर खाने तक, हर कदम मायने रखता है. आइए जीवन की रक्षा, आजीविका का समर्थन करने और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए खाद्य सुरक्षा को प्राथमिकता दें.’

* ‘सुरक्षित भोजन, बेहतर स्वास्थ्य की पहली सीढ़ी है.’

* ‘अन्न ही जीवन है, और सुरक्षित अन्न स्वस्थ जीवन का आधार होता है.’

* ‘स्वच्छता से जुड़ा हर कदम, भोजन को सुरक्षित और सेहत योग्य बनाता है.’

* ‘अगर भोजन सुरक्षित नहीं है, तो पोषण का खतरा बढ़ जाता है.’

* ‘हम सबकी ज़िम्मेदारी है – सुरक्षित भोजन, स्वस्थ जीवन."