Independence Day 2021: इस साल 15 अगस्त को भारत (India) अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है. अंग्रेजों की गुलामी की बेड़ियों को तोड़कर भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था, इसलिए यह दिन हर हिंदुस्तानी के लिए बेहद खास माना जाता है. हर साल 15 अगस्त को स्वंत्रता दिवस (Independence Day) का जश्न हर भारतवासी (Indian) बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के 5 ऐसे देश भी हैं जो इसी दिन आजादी का जश्न मनाते हैं. दरअसल, इन देशों को भी 15 अगस्त के दिन ही आजादी मिली थी, इसलिए वो भी इस दिन स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं. दुनिया के इन 5 देशों में उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया, बहरीन, कांगो और लीख्टेनश्टाइन का नाम शामिल है.
दक्षिण कोरिया
15 अगस्त 1945 को जापान से दक्षिण कोरिया को आजादी मिली थी. दरअसल, अमेरिका और सोवियत सेना की मदद से दक्षिण कोरिया को जापान से स्वतंत्रता मिली थी. 22 अगस्त 1910 को दक्षिण कोरिया को जापान का अंग बना लिया गया था, लेकिन जब द्वितीय विश्व युद्ध हुआ तब जापान ने आत्मसमर्पण कर दिया और 1945 में याल्टा संधि के अनुसार इस देश को दो भागों में विभाजित कर दिया गया. दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल है.
उत्तर कोरिया
याल्टा संधि के अनुसार, दक्षिण कोरिया को दो भागों में विभाजित करने के बाद 15 अगस्त को ही उत्तर कोरिया अस्तित्व में आया. अगस्त 1948 में दक्षिण कोरिया में गणतंत्र और सितंबर 1948 में उत्तर कोरिया में जनतंत्र की स्थापना हुई. 1953 की पारस्परिक संधि के अनुसार, अक्षांस को विभाजन रेखा मानकर कोरिया को दक्षिण और उत्तर कोरिया कहा जाने लगा. उत्तर कोरिया की राजधानी पियांगयांग है.
बहरीन
बहरीन भी हर साल 15 अगस्त को अपनी आजादी का जश्न मनाता है. दरअसल, 15 अगस्त 1971 को बहरीन ने ब्रिटेन से आजादी हासिल की थी. इस दिन बहरीन और ब्रिटेन के बीच एक संधि हुई थी, जिसके बाद से बहरीन एक आजाद देश के तौर पर जाना जाने लगा. बहरीन जंबुद्वीप के अरब खंड का एक देश है, जो द्वीप पर बसा हुआ है. इसकी राजधानी मनामा है और यहां की स्थानीय भाषा को बहरैन कहा जाता है. यह भी पढ़ें: Independence Day 2021: फुल ड्रेस रिहर्सल और स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, ये मार्ग रहेंगे बंद
कांगो
अफ्रीका के देश कांगो को फ्रांस से 15 अगस्त 1960 को आजादी मिली थी, जिसके बाद यह रिपब्लिक ऑफ कांगो बना. बता दें कि 1880 से कांगो पर फ्रांस का कब्जा था और इसे फ्रेंच कांगो के तौर पर जाना जाता था. कांगो क्षेत्रफल के हिसाब से अफ्रीका महाद्वीप का तीसरा सबसे बड़ा देश माना जाता है. कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य क्षेत्रफल के अनुसार दुनिया का 11वां सबसे बड़ा देश है और यहां फ्रांसीसी भाषा बोलने वालों की सबसे बड़ी आबादी रहती है.
लीख्टेंश्टाइन
लीख्टेंश्टाइन को 15 अगस्त 1866 को जर्मनी से आजादी मिली थी. साल 1940 से यह देश 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. पश्चिम यूरोप में स्थित छोटे से इस लैंडलॉक देश की सीमा पश्चिम और दक्षिण में स्विटजरलैंड और पूर्व में ऑस्ट्रिया से मिलती है. इसकी राजधानी वादुज है और इस देश का सबसे बड़ा शहर श्चान है. पर्वतीय भू-संरचना की वजह से लीख्टेंश्टाइन को विंटर गेम्स के लिए लोकप्रिय स्थल माना जाता है.
गौरतलब है कि भारत के अलावा दुनिया के ये 5 देश भी अपनी आजादी का जश्न हर साल 15 अगस्त को ही मनाते हैं, क्योंकि भारत की तरह इन देशों को भी 15 अगस्त को ही स्वतंत्रता मिली थी.