Independence Day 2019 Wishes: स्वतंत्रता दिवस पर ये शानदार WhatsApp Stickers, Facebook Messages, SMS, GIF, Wallpapers और Quotes भेजकर सभी के साथ मनाएं आजादी का जश्न
स्वतंत्रता दिवस 2019 (Photo Credits: File Image)

Independence Day Hindi Messages: इस साल 15 अगस्त 2019 को तमाम देशवासी भारत का 73वां स्वतंत्रता दिवस (73rd Indian Independence Day) मना रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) यानी आजादी के जश्न को धूमधाम से सेलिब्रेट करने के लिए देश के सभी लोग 15 अगस्त का बेसब्री से इंतजार करते हैं. दरअसल, साल 1947 में 15 अगस्त के दिन ही भारत को ब्रिटिश सरकार से आजादी मिली थी. अंग्रेजों से भारत को आजाद कराने के लिए देश के कई वीर क्रांतिकारियों और महान हस्तियों ने अपनी जान की बाजी लगा दी थी. भारत के वीर सपूतों के बलिदान की वजह से ही भारत अंग्रेजी हुकूमत से आजाद हो सका, इसलिए आजाद देश की आजाद हवा में सांस लेने वाले सभी देशवासियों के लिए यह दिन बेहद खास है.

इस दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए हर कोई खास तैयारियां करता है. इस दिन तिरंगा फहराकर आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जाता है. इसके अलावा हर किसी को शुभकामनाएं (Independence Day 2019 Wishes) भी दी जाती हैं. आप भी इस मौके पर इन शानदार WhatsApp Stickers, Facebook Messages, SMS, GIF, Wallpapers, Quotes को भेजकर अपने प्रियजनों, दोस्तों, परिवार वालों और शुभचिंतकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में है,

इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं,

मौत जहां जन्नत हो ये बात मेरे वतन में है,

कुर्बानी का जज्बा जिंदा मेरे कफन में है.

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Independence Day 2019: भारत के इन वीर क्रांतिकारियों की बदौलत मिली थी देश को आजादी, आइए 73वें स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें करें नमन

स्वतंत्रता दिवस 2019 (Photo Credits: File Image)

2- अपनी आजादी हम कभी छिनने नहीं देंगे,

तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे,

कोई आंख भी उठाएगा हिंदुस्तान की तरफ,

उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे.

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

स्वतंत्रता दिवस 2019 (Photo Credits: File Image)

3- देशभक्तों से ही देश की शान है,

देशभक्तों से ही देश का मान है,

हम उस देश के फूल हैं यारों,

जिस देश का नाम हिंदुस्तान है.

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

स्वतंत्रता दिवस 2019 (Photo Credits: File Image)

4- लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर,

भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर,

ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर,

कोई जो उठाएगा आंख हिंदुस्तान पर.

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Independence Day 2019: मान-सम्मान-अभिमान का प्रतीक है हमारा राष्ट्रीय ध्वज! जानिए तिरंगा फहराने से जुड़े नियम-कानून

स्वतंत्रता दिवस 2019 (Photo Credits: File Image)

5- आओ देश का सम्मान करें,

शहीदों की शहादत याद करें,

एक बार फिर से राष्ट्र की कमान,

हम हिंदुस्तानी अपने हाथ धरें,

आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें.

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

स्वतंत्रता दिवस 2019 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि आजादी के इस पर्व पर सभी स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों से लेकर हर जगह पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है और देशभक्ति के रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस दिन राजधानी दिल्ली के लाल किले की प्राचीर पर देश के प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते हैं. इसके साथ ही देश की सेनाओं द्वारा विशेष झाकियां निकाली जाती हैं और भव्य परेड का आयोजन किया जाता है.