Holi 2019: बुरा न मानो होली है... इन मजेदार मीम्स और जोक्स के साथ Twitter सेलिब्रेट कर रहा है रंगों का यह त्योहार, आप भी देखें
हैप्पी होली 2019 (Photo Credits: flicker.com)

Holi 2019: देशभर में होली (Holi)  का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस बेहद खास पर्व पर पूरा देश होली के सतरंगी रंगों (Festival of colors) से सराबोर नजर आ रहा है. भारत में मनाए जाने वाले विभिन्न त्योहारों (Festivals) में होली को भी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. रंग-गुलाल लगाकर, भांग और ठंडाई पीकर, जुझिया खाकर और बॉलीवुड के गानों पर डांस करके लोग इस पर्व का आनंद उठा रहे हैं. गली-मोहल्ले में मतवालों की टोली हर किसी को रंगों से भिगोकर बुरा न मानो होली है कहते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया के जरिए भी लोग एक-दूसरे को इस पर्व की बधाइयां (Holi Wishes) देते हुए नजर आ रहे हैं.

देशभर में अपने-अपने अंदाज में हर कोई होली का त्योहार मना रहा है. सोशल मीडिया पर भी इस त्योहार को सेलिब्रेट किया जा रहा है, लेकिन अगर बात करें ट्विटर की तो यहां यूजर्स मजेदार अंदाज में होली सेलिब्रेट कर रहे हैं. जी हां, मजेदार जोक्स और मीम्स के जरिए बेहद फनी अंदाज में होली मना रहे हैं. आप भी देखिए...

होली के मजेदार मीम्स और जोक्स- 

लड़कियां जो सोचती है, हकीकत में उसका उल्टा ही होता है. यह भी पढ़ें: Happy Holi 2019: अबीर-गुलाल, टमाटर और फूलों से देशभर में जमकर खेली जा रही है होली, तस्वीरों और वीडियो में देखें इस त्योहार के अनोखे रंग

होली से पहले हम सोचते कुछ हैं, लेकिन होता कुछ और ही है...

बच्चे जब पेंटिंग करते हैं तब उनके कपड़े रंगीन हो जाते हैं, लेकिन बड़े जब होली खेलते हैं तब उनके कपड़े रंगीन होते हैं जबकि कुछ महान लोग ऐसा हर रोज करते हैं.

यह तस्वीर बताती है कि आपकी सोच और सच्चाई में जमीन आसमान का फर्क होता है. यह भी पढ़ें: Google Doodle Holi 2019: गूगल ने खूबसूरत डूडल के जरिए दिया हैप्पी होली का संदेश

क्या आप भी होली के दिन अपने दोस्तों से कुछ इस अंदाज में छुपने की कोशिश करते हैं...

क्या आपके दोस्त भी होली के दिन सुबह-सुबह आपके घर पहुंच जाते हैं....

जमकर खेलें होली, लेकिन बेजुबान जानवरों को किसी तरह से नुकसान न पहुंचाएं.

रंग दे बसंती, मेरा पास खत्म हो गया है... यह भी पढ़ें: Happy Holi 2019 Shayari: होली पर इन शानदार शायरियों को WhatsApp Stickers, GIFs, SMS, Facebook Greeting के जरिए भेजें और शायराना अंदाज में करें सभी को विश

पानी बचाएं और रणवीर सिंह की तरह होली खेलें.

हर एक समय...

आपके लिए हर दिन होली है अगर आप अब्बास मस्तान हैं.

बुरा न मानो होली है... पीएनबी से नीरव मोदी तक...

गौरतलब है कि प्यार, उमंग, जोश, एकता, उत्साह, दोस्ती और भाईचारे जैसे विभिन्न रंगों का यह त्योहार हर किसी के लिए बेहद खास है. इस दिन मौज-मस्ती भी जमकर की जाती है और किसी को किसी बात का बुरा न लगे, इसके लिए बुरा न मानो होली भी कहा जाता है. अगर बात की जाए ट्विटर पर छाए इन मीम्स और जोक्स की तो ये सभी बेहद मजेदार हैं और आपको भी यकीनन ये पसंद आए होंगे. होली के इस पर्व पर सारे गिले-शिकवे भुलाकर प्यार और दोस्ती के रंग में रंग जाइए और इस खास दिन आनंद उठाइए. आप सभी को होली मुबारक.