Happy Holi 2019: विश्व भर में भारत (India) इकलौता एक ऐसा देश है जो विविधता में एकता (Unity) की मिसाल पेश करता है. यहां विविध जाति-धर्म और अलग-अलग भाषाएं बोलने वाले लोग रहते हैं. इस देश की खासियत है कि यहां साल भर में मनाए जाने वाले अनेकों त्योहारों में लोग जाति-धर्म और मजहब की दीवार को भूलाकर एक साथ जश्न मनाते हैं और खुशियां बांटते हैं. देशभर में मनाए जाने वाले विभिन्न त्योहारों में होली (Holi) एक ऐसा त्योहार है जो अनेकता में एकता की मिसाल पेश करता है और प्यार के इंद्रधनुषी रंग में हर किसी को रंग देता है. जी हां, होली का मौका है और पूरे देश में रंगों के इस त्योहार (Festival of Colors) को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है.
भारत के विभिन्न हिस्सों में होली के इस त्योहार को अलग-अलग तरीकों से मनाया जा रहा है. कहीं लोग रंगों में सराबोर होकर बॉलीवुड के गानों (Bollywood Songs) पर रेन डांस (Rain Dance) करके होली का जश्न मना रहे हैं तो कहीं लोग एक-दूसरे पर टमाटर (Tomatoes) बरसा कर होली खेल रहे हैं. कहीं अबीर-गुलाल और रंग उड़ाकर होली खेली जा रही है तो कहीं फूलों (Flower) से यह त्योहार मनाया जा रहा है. देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाए जा रहे इस त्योहार के अनोखे रंग आप भी देख सकें, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं होली की रंग-बिरंगी, मनमोहक तस्वीरें और वीडियो... यह भी पढ़ें: Happy Holi 2019 Shayari: होली पर इन शानदार शायरियों को WhatsApp Stickers, GIFs, SMS, Facebook Greeting के जरिए भेजें और शायराना अंदाज में करें सभी को विश
मध्य प्रदेश की अनोखी होली-
मध्य प्रेदश के भोपाल में लोगों के बीच होली का जोश देखते ही बन रहा है. यहां मस्तानों की टोली जमकर होली खेलती हुई नजर आ रही है.
Madhya Pradesh: Visuals of Holi celebrations from Bhopal. #Holi2019 pic.twitter.com/377ZKR19lP
— ANI (@ANI) March 21, 2019
गुजरात की टमाटर वाली होली-
गुजरात के अहमदाबाद में होली का त्योहार बहुत ही अनोखे अंदाज में मनाया जा रहा है. यहां होली का हुड़दंग रंगों से नहीं, बल्कि एक-दूसरे पर टमाटर फेंक कर मचाया जा रहा है. देखिए कैसे लोग एक-दूसरे पर टमाटर बरसा कर होली खेल रहे हैं.
Gujarat: Holi being celebrated using tomatoes, in Ahmedabad #Holi2019 pic.twitter.com/eJDkz4MOuf
— ANI (@ANI) March 21, 2019
छत्तीसगढ़ की मस्ती भरी होली-
छत्तीसगढ़ के रायपुर में हर कोई जमकर होली खेल रहा है. क्या महिला, क्या पुरुष. हर किसी पर रंगों की खुमारी छाई हुई है और हर कोई मस्ती भरे अंदाज में रंगों का यह त्योहार मना रहा है.
Chhattisgarh: Visuals of Holi celebrations from Raipur. #Holi2019 pic.twitter.com/CFM7Nw3Mu8
— ANI (@ANI) March 21, 2019
मथुरा की फूलों वाली होली-
उत्तर प्रदेश के मथुरा और वृंदावन में होली तो दुनिया भर में मशहूर है. होली के इस पावन पर्व पर वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में फूलों से होली खेली जा रही है. बता दें कि ब्रज में कई दिनों तक अलग-अलग अंदाज में होली का पर्व मनाया जाता है. यह भी पढ़ें: Holi 2019: क्यों मनाया जाता है रंगों का त्योहार होली, जानिए इससे जुड़ी दिलचस्प पौराणिक कथाएं
Mathura: Visuals from Bankey Bihari Temple in Vrindavan. #Holi2019 pic.twitter.com/YWucX1msR9
— ANI UP (@ANINewsUP) March 21, 2019
Video: राजस्थान में विदेशी पर्यटकों पर भी चढ़ा होली का रंग-
राजस्थान के जोधपुर में होली की खुमारी सिर्फ स्थानीय निवासियों पर ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटकों पर भी छाई हुई है. यहां विदेशी पर्यटक भी स्थानीय लोगों के साथ जमकर होली खेल रहे हैं और इस पर्व का आनंद उठा रहे हैं.
#WATCH Rajasthan: Foreigners celebrate #Holi2019 with locals in Jodhpur. pic.twitter.com/uBRjUvBSJe
— ANI (@ANI) March 21, 2019
जी हां, एक ही त्योहार के इतने सारे रंग सिर्फ भारत में ही नजर आते हैं और रंगों के इस त्योहार की खुमारी हर किसी पर छाई हुई है. होली पर हर कोई एक-दूसरे को रंग लगा रहा है और जमकर मौज-मस्ती करता हुआ नजर आ रहा है. रंग-गुलाल लगाकर हर कोई यही कह रहा है कि बुरा न मानो होली है...