Happy Holi 2019 Shayari: होली (Holi) का बेसब्री से इंतजार करने वाले लोगों का इंतजार आखिरकार खत्म हो ही गया. जी हां, होलिका दहन (Holika Dahan) के बाद आज यानी 21 मार्च को देश भर में होली का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. देश में मनाए जाने वाले दूसरे बड़े त्योहारों की तरह ही होली को भी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. इस दिन लोग जाति-धर्म के बंधनों को तोड़कर, पुराने गिले-शिकवे भुलाकर एक साथ होली खेलते हैं और रंग-गुलाल लगाकर एक-दूजे को होली की बधाई देते हैं.
होली के इस बेहद खास अवसर पर जमकर नाच-गाना, मौज-मस्ती और हुड़दंग मचाया जाता है. रंग लगाकर, मुंह मीठा कराकर और ठंडाई पिलाकर होली की शुभकामनाएं देने के अलावा लोग WhatsApp Stickers, GIFs, SMS और Facebook Greetings के जरिए भी इस पर्व की बधाई देते हैं, लेकिन अगर आप शायराना अंदाज में हर किसी को होली की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं होली की कुछ शानदारी शायरियां...
1- रंगों से भरी इस दुनिया में, रंग-रंगीला त्योहार है होली,
गिले-शिकवे भुलाकर खुशियां मनाने का त्योहार है होली,
इस रंग- बिरंगी दुनिया का सबसे रंगीन पैगाम है होली,
हर तरफ यही धूम है मची 'बुरा ना मानों होली है'
Happy Holi 2019
2- रंग बरसे ऐसे मेरे अंगना,
कि पुरानी यादें फिर से रंगीन हो गईं,
जब तक तुम साथ थे मेरे सनम,
होली का रंग चढ़ता था हर अंग-अंग.
Happy Holi 2019 यह भी पढ़ें: Happy Holi 2019 Wishes: इन कलरफुल मैसेजेस को WhatsApp Stickers, SMS, Facebook Greetings के जरिए भेजकर अपनों को दें होली की शुभकामनाएं
3- रास रचाए गोकुल में कन्हैया,
होली में बन जाए रंग-रसिया,
सजाए रंगों का साज हर एक द्वारे,
आज भी गोपियां रंग लिए कान्हा की राह निहारे.
Happy Holi 2019
4- होली के रंग बिखरेंगे,
संग पिया हम अब भीगेंगे,
होली में और भी रंग होंगे,
मेरे पिया जब मेरे संग होंगे.
Happy Holi 2019
5- कुछ रंग बिखरे हैं अल्फाजों में,
कुछ रंग उड़ रहे हैं एहसासो में,
हर रंग आज छू कर तुम्हें…,
घुल के समा रहे हैं मेरी सांसों में.
Happy Holi 2019
6- खुदा करे कि इस बार होली ऐसी आए,
बिछड़ा हुआ मेरा प्यार मुझे मिल जाए,
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उसी से,
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए.
Happy Holi 2019 यह भी पढ़ें: Happy Holi 2019: जोगीरा सारा रा रा... होली पर इन शानदार मैसेजेस के जरिए देसी अंदाज में दें सभी को शुभकामनाएं और जमकर करें मस्ती
7- होली तो बस एक बहाना है,
हमें सजनी के करीब जो जाना है,
ऐसे रंग लगाएंगे तुम्हें हम समन,
ना भूल पाओगी हमें इस जनम.
Happy Holi 2019
गौरतलब है कि रंग खेलने से पहले ही फोन के जरिए शुभकानाएं भेजने का सिलसिला शुरु हो जाता है. इस खास मौके पर मैसेजेस भेजकर तो कई लोग होली की शुभकामनाएं एक-दूसरे को देते हैं, लेकिन आप इन शानदार शायरियों को भेजकर अपने दोस्तों और करीबियों की होली को न सिर्फ खास बना सकते हैं, बल्कि उनके इस जश्न का आनंद भी दोगुना बढ़ा सकते हैं.