Google Doodle Holi 2019: देशभर में आज होली (Holi) का त्योहार पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जाएगा. होली के अवसर पर गूगल ने अपने सर्च इंजन के होमपेज को होली के लिए समर्पित किया है. दरअसल, होली के मौके पर गूगल ने एक खास और रंगीन डूडल (Doodle) बनाया है. गूगल की क्रिएटिव टीम ने होली की बधाई संदेश देने के लिए यह खूबसूरत डूडल बनाया है. गूगल के इस डूडल पर क्लिक करते ही Holi 2019 लिखा हुआ नजर आता है. गूगल के इस डूडल में लोग होली खेलते हुए देखे जा सकते हैं.
डूडल में देखा जा सकता है कि कोई एक-दूसरे पर रंग उड़ेल रहा है तो कोई होली के दिन बनने वाले खास पकवान खा रहा है. गूगल ने इस डूडल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Social Media Platforms) पर भी शेयर करने का ऑप्शन दिया है. यह भी पढ़ें- Happy Holi 2019 Wishes: इन कलरफुल मैसेजेस को WhatsApp Stickers, SMS, Facebook Greetings के जरिए भेजकर अपनों को दें होली की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि इस साल 21 मार्च को पूरे देश में होली (Holi) मनाई जा रही है और इससे पहले 20 मार्च को होलिका दहन (Holika Dahan) मनाया गया. होली का त्योहार हर किसी के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि इस दिन भांग पीने, लजीज पकवान खाने, रंगों की खुमारी के साथ नाचने-गाने और हुड़दंग मचाने का मजा बेहद खास होता है.